1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी ने आंधी-बारिश से हुए नुकसान के पीड़ितों को राहत राशि वितरित करने का दिया आदेश

CM योगी ने आंधी-बारिश से हुए नुकसान के पीड़ितों को राहत राशि वितरित करने का दिया आदेश

Damage due to storm and rain in Uttar Pradesh: यूपी में बुधवार शाम और देर रात तेज आंधी-बारिश देखने को मिली है, जबकि राजधानी लखनऊ में देर रात शुरू हुई बारिश तड़के 4.00 बजे रुकी। इस दौरान प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में करीब दो दर्जन लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। साथ ही फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरी कार्यवाही के आदेश दिये हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Damage due to storm and rain in Uttar Pradesh: यूपी में बुधवार शाम और देर रात तेज आंधी-बारिश देखने को मिली है, जबकि राजधानी लखनऊ में देर रात शुरू हुई बारिश तड़के 4.00 बजे रुकी। इस दौरान प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में करीब दो दर्जन लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। साथ ही फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरी कार्यवाही के आदेश दिये हैं।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी प्री-मानसून दस्तक कल, सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

सीएम कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।’

सीएम कार्यालय ने आगे लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस सम्बन्ध में आगे कार्यवाही की जा सके। जल-जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल-निकासी की व्यवस्था कराई जाए।’

बता दें कि बुधवार रात 8.30 बजे दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में आयी तेज आंधी और ओलावृष्टि ने व्यापक तबाही मचाई। गाजियाबाद में 50 से ज्यादा पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए। मेरठ, आगरा समेत 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इन जिलों में बिजली, पेड़ और दीवार गिरने से 22 की मौत हो गई। आंधी-बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं आम की फसल को नुकसान होने का अनुमान है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...