1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए CM योगी, कहा-बेटी को बचाना है तो उसको पढ़ाना और सशक्त करना होगा

सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए CM योगी, कहा-बेटी को बचाना है तो उसको पढ़ाना और सशक्त करना होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित 1,200 जोड़ों के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोक-कल्याण के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के अभियान का ही एक हिस्सा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित 1,200 जोड़ों के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोक-कल्याण के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के अभियान का ही एक हिस्सा है। इसी क्रम में आज ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत 1,200 जोड़ों के विवाह हेतु जनपद गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और आशीर्वाद भी दिया।

पढ़ें :- ओडिशा के लिए BJP का योगदान ZERO, मोदी जी, यहां के लोगों की मेहनत की कमाई का पैसा अपने अरबपति मित्रों को सौप रहे: खरगे

पढ़ें :- टोपी लाल, नियत काली-सपा की सोच 'तुष्टिकरण' वाली...केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला

इस दौरान उन्होंने कहा कि, बेटी की बालिग होने पर उसके विवाह की चिंता ना करें। बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक कन्या सुमंगला योजना में 25000 रुपये की राशि दी जाएगी, उसके साथ ही बेटी के विवाह योग्य होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उसके हाथ पीले भी कराए जाएंगे। हम सभी कन्यादान के लिए आते हैं।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने मंडप पर पहुंचकर फूल भी बरसाए। जब सरकार अच्छी होती है तो विकास भी करती है, गरीब कल्याण के कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाती है। लोगों की समृद्धि का रास्ता भी प्रशस्त करती है। सुरक्षा का बेहतर माहौल भी बनाती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...