HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Home made serum of potato: ठण्ड ने छीन ली है चेहरे की चमक और कालेपन से हैं परेशान तो ट्राई करे घर का बना होममेड सीरम

Home made serum of potato: ठण्ड ने छीन ली है चेहरे की चमक और कालेपन से हैं परेशान तो ट्राई करे घर का बना होममेड सीरम

ठण्ड के मौसम में स्किन से सम्बंधित समस्याएं होना बेहद आम हैं। ऐसे में स्किन का ड्राई हो जाना और कालापन चेहरा बुझा बुझा लगने लगता है। ऐसे में स्किन की खास ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है वरना स्किन बेजान नजर आने लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Home made serum of potato: ठण्ड के मौसम में स्किन से सम्बंधित समस्याएं होना बेहद आम हैं। ऐसे में स्किन का ड्राई हो जाना और कालापन चेहरा (Darkness of face) बुझा बुझा लगने लगता है। ऐसे में स्किन की खास ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है वरना स्किन बेजान नजर आने लगती है।

पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल

ठण्ड के मौसम में स्किन से चमक गायब हो जाती है। जिसकी वजह से नेचुरल ऑयल की कमी हो जाती है। वहीं इस ड्राई स्किन पर जब धूल और मिट्टी जमने लगती है तो कालापन नजर आता है। ऐसे में चेहरा ना केवल गंदा दिखता है बल्कि बेजान दिखने है। इस ड्राई स्किन पर अगर स्क्रब करने पर रैशेज औरकै दिक्कतें होने लगती है। स्किन चोटिल होने का भी डर रहता है। चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए आज हम आपको आलू से सीरम बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

तो चलिए जानते है घर में कच्चे आलू के रस को इन चीजों में मिलाकर सीरम तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाने से कालापन (Darkness of face)  तो दूर होगा ही खोयी चमक भी वापस लौट आएगी। चेहरे की स्किन को चमकाने के लिए घरेलू नुस्खे काफी कारगर होते हैं। चेहरे पर चमक लेन के लिए और स्किन का कालापन दिख रहा है तो इसे दूर करने के लिए घर में मौजूद इन तीन चीजों से के साथ होममेड सीरम बना सकती हैं।

इसके लिए एक चम्मच कच्चे आलू का रस और एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही की जरूरत होगी। सीरम के लिए जब भी कच्चे आलू का रस लें तो इसे घिसकर कपड़े से निचोड़कर किसी कांच के बर्तन में रख लें। फिर इस रस के ऊपर का सफेद हिस्सा लें। नीचे का स्टार्च वाला हिस्सा ना लें।

कच्चे आलू के रस को चेहरे पर लगाने के लिए सफेद हिस्सा ही फायदेमंद होता है। इन तीनों चीज को किसी शीशी में मिलाकर रख लें। रात को सोने से पहले इस मिक्सचर को सीरम की तरह चेहरे पर लगाकर सो जाएं। सुबह उठकर चेहरा पानी से वॉश कर लें। कुछ ही दिनों में चेहरे पर चमक दिखने लगेगा और स्किन में फर्क आ जाएगा।

पढ़ें :- Beautiful lip: ठंड के मौसम में रुखे, फटे होठों पर लगाएं इन चीजों से बने स्क्रब, बनेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...