1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सपा मीडिया सेल के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सपा मीडिया सेल के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर ​सियासी उबाल मच गया है। भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसको लेकर काफी आक्रोश में हैं और समाजवादी पार्टी का सोशल मीडिया हैंडल चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर ​सियासी उबाल मच गया है। भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसको लेकर काफी आक्रोश में हैं और समाजवादी पार्टी का सोशल मीडिया हैंडल चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में हजरतगंज थाने में इसकी शिकायत की गयी है। वहीं, शनिवार शाम को भाजपा नेताओं ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का पुतला भी फूंका है।

पढ़ें :- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को पांच असंवेदनशील डॉक्टरों के बर्खास्तगी के दिए निर्देश

वहीं, बड़ी संख्या में आक्रोशित वकील सपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हजरतगंज कोतवाली पहुंचे, जहां, Samajwadi Party Media Cell के द्वारा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर नाराजगी जाहिर की और शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही, भाजपा महानगर इकाई ने भी इस प्रकरण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में शनिवार शाम चारबाग स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास अखिलेश यादव का पुतला फूंका। साथ ही इस मामले में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है।

वहीं, इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने Samajwadi Party Media Cell ट्वीट का शेयर करते हुए निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था कि, अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है? लोकतंत्र में सहमति-असहमति-आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएँगे? क्या डिंपल जी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? सोचिएगा…

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...