1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Mallikarjun Kharge :   मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री को लिखा पत्र- सुरक्षा सुनिश्चित करने का किया आग्रह

Mallikarjun Kharge :   मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री को लिखा पत्र- सुरक्षा सुनिश्चित करने का किया आग्रह

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह असम में पार्टी नेता राहुल गांधी और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करें।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह असम में पार्टी नेता राहुल गांधी और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करें।  पत्र में खड़गे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान असम में सुरक्षा को लेकर खड़े हो रहे मुद्दों को उठाया है। अपने पत्र में उन्होंने पांच पॉइंट में बताया है कि किस तरह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को असम में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार (23 जनवरी) को लिखे दो पन्ने के पत्र के जरिए बताया, “असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को जरूरी सुरक्षा नहीं दी जा रही। बीजेपी के कार्यकर्ता यात्रा पर हमले कर रहे हैं और असम पुलिस ऐसा करने वालों को संरक्षण दे रही है।” उनके मुताबिक, “21 जनवरी को यात्रा पर सोनितपुर जिले में हमला किया गया। उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दें कि आगे ऐसी कोई घटना नहीं हो जिससे राहुल गांधी या ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल अन्य किसी सदस्य को गंभीर चोट पहुंचे। खड़गे ने पत्र में असम में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई घटनाओं का उल्लेख किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...