HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दूरदर्शन पर विवादास्पद फिल्म ‘The Kerala Story’ को दिखाए जाने को लेकर दर्ज कराई अपनी शिकायत

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दूरदर्शन पर विवादास्पद फिल्म ‘The Kerala Story’ को दिखाए जाने को लेकर दर्ज कराई अपनी शिकायत

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने बताया कि पार्टी नेता सलमान कुर्शीद, पवन खेड़ा, मुकुल वासनिक और गुरदीप सप्पल ने सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग (EC) से मुलाकात की। इस दौरान छह शिकायतों पर बहस की, जिनमें से दो शिकायतें प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी मुस्लिम लीग संबंधी टिप्पणी के लिए थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने बताया कि पार्टी नेता सलमान कुर्शीद, पवन खेड़ा, मुकुल वासनिक और गुरदीप सप्पल ने सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग (EC) से मुलाकात की। इस दौरान छह शिकायतों पर बहस की, जिनमें से दो शिकायतें प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी मुस्लिम लीग संबंधी टिप्पणी के लिए थी। दूरदर्शन पर केरल स्टोरी दिखाने को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग

साझा किए गए दस्तावेज़ों से, कांग्रेस ने शिकायत की है कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर भारत को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दावे को खारिज कर दिया कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की स्वतंत्रता-पूर्व विचारधारा को थोप रहा है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग का महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर बड़ा एक्शन, विपक्ष की शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से हटाया

पीएम मोदी ने अजमेर रैली में कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र के रूप में झूठ का पुलिंदा जारी किया, जिसने पार्टी को बेनकाब कर दिया है। हर पन्ने पर भारत को तोड़ने की कोशिशों की बू आती है। यह उन विचारों को दर्शाता है जो आजादी से पहले मुस्लिम लीग के थे। कांग्रेस उस दौर के मुस्लिम लीग के विचारों को आज के भारत पर थोपना चाहती है और जो घोषणापत्र बाकी है उसमें कम्युनिस्ट और वामपंथी विचारों का बोलबाला है।

इस बीच, जयराम रमेश (JaiRam Ramesh)  ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह चुनाव आयोग (Election Commission) के लिए सभी दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करके अपनी स्वतंत्रता प्रदर्शित करने का समय है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नेताओं ने चुनाव आयोग (Election Commission) के समक्ष कई मुद्दे उठाए और जिस तरह से प्रधानमंत्री ने पार्टी के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग का दर्जा दिया, उस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) से दूरदर्शन (Doordarshan) पर विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को दिखाए जाने को लेकर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सुदीप्तो सेन निर्देशित यह केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी कांग्रेस के विरोध के बावजूद दूरदर्शन (Doordarshan) ने पिछले हफ्ते ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म का प्रसारण किया था। फिल्म केरल की महिलाओं के एक समूह पर केंद्रित है जिन्हें इस्लाम अपनाने और आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने के लिए विवश किया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...