1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कांग्रेस विधायक और इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट बनीं मां, जुलाना में थाली बजाकर किया Baby का वेलकम

कांग्रेस विधायक और इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट बनीं मां, जुलाना में थाली बजाकर किया Baby का वेलकम

अंतरराष्ट्रीय पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Congress MLA Vinesh Phogat) के घर मंगलवार सुबह खुशियों की दस्तक हुई। उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के साथ ही ससुराल बख्ताखेड़ा और आसपास के गांवों में जश्न का माहौल बन गया। कहीं थाली बजा कर तो कहीं ढोल पर नाचकर लोगों ने इस खुशी को सेलिब्रेट किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Congress MLA Vinesh Phogat) के घर मंगलवार सुबह खुशियों की दस्तक हुई। उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के साथ ही ससुराल बख्ताखेड़ा और आसपास के गांवों में जश्न का माहौल बन गया। कहीं थाली बजा कर तो कहीं ढोल पर नाचकर लोगों ने इस खुशी को सेलिब्रेट किया।

पढ़ें :- विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने डिसक्वालीफाई होने पर दी सख्त प्रतिक्रिया, बोले- मैट पर नहीं हरा पाए तो षड्यंत्र कर किया बाहर

ससुर राजपाल राठी ने की पुष्टि

विनेश के ससुर राजपाल राठी (Father-in-law Rajpal Rathi) ने बताया कि डॉक्टर्स ने पहले ही डिलीवरी की तारीख तय कर दी थी। सोमवार शाम को विनेश को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था और मंगलवार को ऑपरेशन से बेटे का जन्म हुआ। अच्छी बात ये कि मां और बेटा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं।

प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की

गौरतलब है कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)ने 6 मार्च 2025 को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। उनकी शादी सोमबीर राठी से 14 दिसंबर 2018 को हुई थी, जो खुद भी एक जाने-माने पहलवान रह चुके हैं और अब रेलवे में नौकरी करते हैं।

ओलंपिक के बाद रिटायरमेंट

पहलवानी छोड़ चुकी विनेश ने 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने एक ही दिन में तीन मैच खेले, लेकिन फाइनल में वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया।

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन की

राजनीति में एंट्री लेते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन की और जुलाना सीट से बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को हराया। विनेश को 65,080 वोट मिले जबकि योगेश बैरागी को 59,065 वोट ही मिले। अब राजनीति के साथ उनकी जिंदगी में मां बनने का नया चैप्टर जुड़ गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...