1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. दूध के साथ करें इस चीज का सेवन नहीं होगी शरीर में आयरन, कैल्शियम की कमी, बढ़ेगा स्टैमिना

दूध के साथ करें इस चीज का सेवन नहीं होगी शरीर में आयरन, कैल्शियम की कमी, बढ़ेगा स्टैमिना

पुराने समय में घर का कोई व्यक्ति यदि दिनभर के बाद ऑफिस से या बाहर से आता था तो उसे पानी के साथ गुड़ दिया जाता था। वजह है कि एक को सीधे खाली पानी नहीं पिया जाता दूसकी वजह गुड़ खाने से होने वाले फायदे यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पुराने समय में घर का कोई व्यक्ति यदि दिनभर के बाद ऑफिस से या बाहर से आता था तो उसे पानी के साथ गुड़ दिया जाता था। वजह है कि एक को सीधे खाली पानी नहीं पिया जाता दूसकी वजह गुड़ खाने से होने वाले फायदे यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है।

पढ़ें :- Benefits of eating guava leaves: अमरुद से अधिक इसकी पत्तियों के सेवन से होते हैं फायदे, सेहत के लिए है रामबाण औषधी

इसके अलावा स्टैमिना बढ़ाता, आंखों की रोशनी बढाता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है और दिमाग को स्वास्थ्य रखता है। यही वजह है कुछ लोग खाना खाने के बाद गुड़ खाते थे तो कुछ लोग इसे दूध या चाय में डालकर या अन्य मीठे पकवानों में डाल कर इसके फायदों को शरीर तक पहुंचाते थे। हम आपको बताते है दूध (Milk)के साथ गुड़ का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में।

Consume this thing with milk, there will be no iron, calcium deficiency in the body

दूध के साथ गुड़ का सेवन करने से दूध (Milk) की गुणवत्ता बढ़ जाती है और शरीर को पर्याप्त मात्रा मात्रा में पोषण मिलता है। अगर आप रात को सोते समय हल्के गरम दूध के साथ थोड़ा सा गुड़ खा लेंगे तो नींद भी बहुत अच्छी आती है। विशेषज्ञों की मानें तो दूध और गुड़ को रोजाना सेवन करने से शरीर स्वस्थ्य बना रहता है।

दूध में कैल्शियम और गुड़ में आयरन भरपूर मात्रा में होता है। खासतौर पर महिलाओं को शरीर में आयरन की पूर्ति के लिए दूध और गुड़ जरूर खाना चाहिए। दूध (Milk) और गुड़ को खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इसके अलावा दूध और गुड़ का सेवन करने से शरीर का दर्द कम होता है।

पढ़ें :- Side effects of eating red chilli: स्वाद और रंग का तड़का लगाने वाली साबूत लाल मिर्च खाने से होते हैं ये नुकसान

Consume this thing with milk

क्योंकि इसका सेवन करने से आपको कैल्शियम और आयरन एक साथ मिलता है।अगर किसी को जोड़ों में दर्द की समस्या है तो उसे भी दूध (Milk) और गुड़ जरूर लेना चाहिए। इससे जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है और शरीर का पाचन तंत्र भी सही प्रकार से काम करता है।

साथ ही दूध (Milk)और गुड़ का सेवन करने से पेट संबंधित समस्याएं जैसे  एसिडिटी की समस्या दूर होती है और शरीर में खून साफ होता है। इसके अलावा हीमोग्लोबिन भी बढ़ता है। दूध के साथ गुड़ के इतने फायदे जानने के बाद आज से ही शुरु कर दें गुड़ का सेवन।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...