1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Delhi Airport पर कस्टम विभाग ने एक महिला को 26 आईफोन के साथ पकड़ा, जांच में जुटी कस्टम विभाग की टीम

Delhi Airport पर कस्टम विभाग ने एक महिला को 26 आईफोन के साथ पकड़ा, जांच में जुटी कस्टम विभाग की टीम

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कस्टम विभाग (Customs Department) की टीम को एक महिला यात्री के बैग से 26 आईफोन (26 iPhone) मिले हैं। महिला हॉग कॉग से दिल्ली की यात्रा कर रही थी। कस्टम विभाग (Customs Department)  ने बताया कि महिला के वैनिटी बैग से टिश्यू पेपर के रैप में 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स (26 iPhone 16 Pro Max) मिले हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कस्टम विभाग (Customs Department) की टीम को एक महिला यात्री के बैग से 26 आईफोन (26 iPhone) मिले हैं। महिला हॉग कॉग से दिल्ली (Hong Kong to Delhi) की यात्रा कर रही थी। कस्टम विभाग (Customs Department)  ने बताया कि महिला के वैनिटी बैग से टिश्यू पेपर के रैप में 26 आईफोन 16 प्रो मैक्स (26 iPhone 16 Pro Max) मिले हैं। फिलहाल, मामले की जांच (Investigation)की जा रही है।

पढ़ें :- वो मेरी टी-शर्ट में हाथ डालकर ट्राउजर में डालने लगा…,लंदन से दिल्‍ली आ रही युवती मोलेस्‍टेशन का हुई शिकार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...