HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Cyclone Dana : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील, इन ऐप्स से ट्रैक करें तूफान का हर मूवमेंट

Cyclone Dana : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील, इन ऐप्स से ट्रैक करें तूफान का हर मूवमेंट

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बने कम दबाब की क्षेत्र की वजह से चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) आने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस चक्रवाती तूफान का नाम 'दाना' रखा है। अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में इस चक्रवात के टकराने की संभावना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बने कम दबाब की क्षेत्र की वजह से चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) आने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस चक्रवाती तूफान का नाम ‘दाना’ रखा है। अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में इस चक्रवात के टकराने की संभावना है। आप अपने स्मार्टफोन से इस साइक्लोन के हर मूवमेंट को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

पढ़ें :- Cyclonic storm Fangal : फेंगल तमिलनाडु में मचाएगा कोहराम, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

इस तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही, इन इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इस चक्रवाती तूफान की वजह से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

यह दाना चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm)  23 अक्टूबर बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में टकरा सकता है। आप इस साइक्लोन यानी चक्रवात को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Android या Apple iPhone होना चाहिए। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिन्हें आप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। ये ऐप्स तूफान की सटीक जानकारी उपलब्ध कराते हैं।यह ऐप हरीकेन और साइक्लोन ट्रैक करने में मदद करता है। Zoom Earth, Windy.com,Windfinder,Windy.app,My Hurricane Tracker & Alerts,The Weather Channel. इस ऐप्स  और वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप तूफान की रियल लोकेशन और मूवमेंट्स को ट्रैक कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...