HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple और OpenAI के बीच डील पक्की; iOS 18 के साथ मिलेगा ChatGPT का सपोर्ट

Apple और OpenAI के बीच डील पक्की; iOS 18 के साथ मिलेगा ChatGPT का सपोर्ट

Deal between Apple and OpenAI: दुनिया के सबसे टेक ब्रांड में शुमार एपल (Apple) और चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली ओपनएआई (OpenAI) के बीच एक साझेदारी होने की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि एपल ने अपने आईफोन में चैटजीपीटी का सपोर्ट देने के लिए ओपनएआई के साथ डील की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Deal between Apple and OpenAI: दुनिया के सबसे टेक ब्रांड में शुमार एपल (Apple) और चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली ओपनएआई (OpenAI) के बीच एक साझेदारी होने की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि एपल ने अपने आईफोन में चैटजीपीटी का सपोर्ट देने के लिए ओपनएआई के साथ डील की है।

पढ़ें :- Apple ने Meta को दिया तगड़ा झटका, कंपनी के इस ऑफर को ठुकराया

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल (Apple) और ओपनएआई (OpenAI)  के बीच डील हुई है, इस साझेदारी के तहत iOS 18 के साथ चैटजीपीटी का सपोर्ट दिया जाएगा। लेकिन इसके तहत आईफोन में कौन-कौन से स्पेशल फीचर मिलेंगे, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, एपल और ओपनएआई की ओर से इस साझेदारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एपल ने खुद के एआई प्रोजेक्ट पर काम करना बंद कर दिया है। अब दोनों कंपनियों के बीच डील होने की बात कही जा रही है। बता दें कि एपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने खुद निजी तौर पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने की बात कह चुके हैं। उन्होंने भविष्य में एपल प्रोडक्ट्स में एआई सपोर्ट देने की बात भी कही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...