1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूर्व केंद्रीय मंत्री व पांच बार सांसद रह चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता का 83 साल की उम्र में निधन, पार्टी में छाई शोक की लहर

पूर्व केंद्रीय मंत्री व पांच बार सांसद रह चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता का 83 साल की उम्र में निधन, पार्टी में छाई शोक की लहर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सरताज सिंह (Former Union Minister and BJP leader Sartaj Singh) का गुरुवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने भोपाल में गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का सामना कर रहे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सरताज सिंह (Former Union Minister and BJP leader Sartaj Singh) का गुरुवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने भोपाल में गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का सामना कर रहे थे। सरताज सिंह (Sartaj Singh) पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं। बता दें कि साल 2018 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अनबन होने पर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। लेकिन, वे 2020 में घर वापसी करते हुए दोबारा बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे।

पढ़ें :- बीजेपी को बधाई, हम जनता का निर्णय करते हैं स्वीकार : कमलनाथ

भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) का विभाजन होने के बाद सरताज सिंह (Sartaj Singh) का परिवार इटारसी में बस गया था। सरताज सिंह (Sartaj Singh) पहली बार 1971 में इटारसी नगर पालिका के कार्यवाहक नगर पालिका अध्यक्ष बने थे। वे अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 13 दिन की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे और 2008 से 2016 तक मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे।

सरताज सिंह (Sartaj Singh)  पांच बार सांसद व दो बार विधायक रहे हैं। 1989 से 1996 तक वे लगातार तीन बार नर्मदापुरम संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे। जबकि, 1998 के लोकसभा चुनाव में उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह को हराया था और 2004 के लोकसभा चुनाव में भी वह सांसद चुने गए थे। इसके अलावा सरताज सिंह दो बार विधायक रहे हैं। 2008 में होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। 2013 के विधानसभा चुनाव में फिर जीत दर्ज की थी। हालांकि 2018 में बीजेपी से टिकट न मिलने पर वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होने नर्मदापुरम सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन, उन्हे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2020 में दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए थे।

सरताज सिंह का निधन अत्यंत दुखद : जेपी नड्डा

सरताज सिंह (Sartaj Singh)  के निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने श्रद्धांजलि दी है।  सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता  सरताज सिंह (Sartaj Singh)  के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

पढ़ें :- पीएम मोदी के करीबी वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का दिल्ली में निधन, बनाया गया था बिहार में पार्टी का सह प्रभारी

पढ़ें :- Manipur Violence : भाजपा की स्टेट यूनिट ने मणिपुर सरकार को ठहराया जिम्मेदार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी

सरताज सिंह (Sartaj Singh) के निधन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, सरताज सिंह  के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत और शक्ति दें।

पढ़ें :- Happy Birthday PM Modi : अमित शाह-जेपी नड्डा ने जारी किया VIDEO संदेश, बोले- पीएम मोदी 'नए भारत का शिल्पकार', 'गरीबों का साथी'

वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट कर लिखा, वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सरताज सिंह (Sartaj Singh)  के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकमय परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। ॐ शांति

पढ़ें :- 'PM मोदी ने पिछले 10 सालों में हर भारतीय पत्रकार का किया बहिष्कार', कर्नाटक के CM ने भाजपा पर साधा निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...