Delhi Ganesh Death: तमिल एक्टर दिल्ली गणेश (Tamil actor Delhi Ganesh) का बीती रविवार रात 80 की उम्र में निधन हो गया। उन्हें उम्र से संबंधित बीमारियां थीं। वह फिल्मों में सपोर्टिंग और कॉमिक रोल किया करते थे। कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में कीं।
Delhi Ganesh Death: तमिल एक्टर दिल्ली गणेश (Tamil actor Delhi Ganesh) का बीती रविवार रात 80 की उम्र में निधन हो गया। उन्हें उम्र से संबंधित बीमारियां थीं। वह फिल्मों में सपोर्टिंग और कॉमिक रोल किया करते थे। कमल हासन (Kamal Haasan) के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में कीं। महादेवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए खबर दी, जिसमें लिखा कि हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे पिता दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) का 9 नवंबर की रात करीब 11 बजे निधन हो गया। बता दें, दिल्ली गणेश ने अपने करियर की शुरुआत दिग्गज निर्देशक के बालाचंदर की फिल्म ‘पट्टिना प्रवेशम’ से साल 1976 में की थी।
महादेवन दिल्ली से थे और बाद में एक थिएटर मंडली ‘दक्षिण भारत नाटक सभा’ (South India Natak Sabha) ज्वाइन की। के बालाचंदर ने ही उन्हें दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) का नाम दिया। गणेश ने लगभग 1 दशक भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में सेवा दी थी। वह 1964 से 1974 तक वायुसेना में रहे। दिल्ली ने अपने फिल्मी करियर के दौरान 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें आखिरी बार कमल हासन की ‘इंडियन 2’ में देखा गया था। दिल्ली गणेश को कॉलीवुड में सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक माना जाता था।
दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) ने कमल हासन की ज़्यादातर फ़िल्मों ‘नायकन’ से लेकर ‘इंडियन 2’ तक, में उन्होंने अहम रोल निभाए। उन्होंने 2021 में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कमल हासन के साथ की गई सभी फिल्में पसंद हैं क्योंकि इन फ़िल्मों ने उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान दिलाई। दिल्ली गणेश ने ‘अव्वाई शानमुघी’, ‘तेनाली’, ‘माइकल मदना काम राजन’ और ‘अपूर्व सगोधरगल’ को अपनी कुछ पसंदीदा फ़िल्मों में से बताया। कमल के साथ काम करना उन्हें क्यों पसंद है, इस बारे में उन्होंने कहा कि कमल कलाकारों को बहुत जगह देते हैं, और वे आप पर भरोसा करते हैं।
दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh) ने सिंधु भैरवी (1985), नायकन (1987), अपूर्व सगोधरगल (1989), माइकल मदना काम राजन (1990), आहा..! (1997), और तेनाली (2000) जैसी फ़िल्मों में थीं। इस साल आई ‘अरनमनई 4’ में भी उन्होंने अहम रोल निभाया। दिल्ली गणेश ने मलयालम, तेलुगु और हिंदी जैसी अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया। 1979 में आई ‘पासी’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया, उन्हें 1994 में तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) द्वारा कलैमामणि पुरस्कार (Kalaimamani Award) से भी सम्मानित किया गया।