HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. MSP की लड़ाई जारी रहेगी, सरकार ने हमको बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, कीले लगाकर दिल्ली आने से रोका, हम उन्हें गांव में आने से रोकेंगे

MSP की लड़ाई जारी रहेगी, सरकार ने हमको बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, कीले लगाकर दिल्ली आने से रोका, हम उन्हें गांव में आने से रोकेंगे

दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan)  में महापंचायत में किसानों ने कहा कि एमएसपी (MSP) की लड़ाई जारी रहेगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait, national spokesperson of Bharatiya Kisan Union) ने कहा कि 22 जनवरी 2021 के बाद सरकार ने कोई बात किसानों से नहीं की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan)  में महापंचायत में किसानों ने कहा कि एमएसपी (MSP) की लड़ाई जारी रहेगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait, national spokesperson of Bharatiya Kisan Union) ने कहा कि 22 जनवरी 2021 के बाद सरकार ने कोई बात किसानों से नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोलती है देश के सामने भी और मीडिया के सामने भी। जब बातचीत ही नहीं करनी तो समाधान क्या करेंगे?

पढ़ें :- Farmer Protest: बैरिकेड तोड़ दिल्ली की तरफ बढ़े किसान, ड्रोन से हो रही निगरानी, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) की रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत (Kisan Mazdoor Mahapanchayat) में कहा कि देश में सब जगह आंदोलन चल रहे हैं। बहुत से आंदोलन दिखाई नहीं दे रहे, क्योंकि कर्नाटक का आंदोलन होगा और बिहार का आंदोलन होगा तो दिखाई नहीं देगा बिल्कुल भी। ये विचारधाओं के आंदोलन है। जो भी सरकार किसानों के विरुद्ध फैंसलें लेगी उसके विरोध में आंदोलन जारी रहेगा। चाहे वह कोई सी भी सरकार (प्रदेश सरकार) हो, किसी भी पार्टी की सरकार हो उसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। हमें किसी पार्टी से कोई लगाव नहीं है।

गांव में नहीं घुसने देंगे: दर्शन पाल

किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में किसान नेताओं ने अपनी एमएसपी (MSP)  , ऋण माफी की मांग को दोहराया। महापंचायत में किसान नेताओं ने साफ किया कि एमएसपी (MSP)  की उनकी लड़ाई जारी रहेगी। महापंचायत के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि सरकार ने किसानों को बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर, कीले लगाकर दिल्ली आने से रोका। हम उन्हें गांव में आने से रोकेंगे। गांव में घुसने नहीं देंगे। शासन के विरुद्ध आंदोलन करना होगा।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (Farmer leader Gurnam Singh Chaduni) ने हरियाणा कृषि विवि (Haryana Agricultural University) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हर साल एक किसान पर 21376 रुपये का कर्जा चढ़ता है। 2000 से 2015 तक किसानों को एमएसपी (MSP) से 45 लाख करोड़ रुपये कम मिले अपनी फसलों पर। आज हरियाणा-पंजाब का युवा अपनी जमीन बेचकर विदेश जा रहा है। हम देश को बचने के लिए लड़ रहे हैं।

पढ़ें :- मोदी सरकार ने गेहूं और चना समेत 6 फसलों पर बढ़ाई MSP, किसान होंगे मालामाल

लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं

हम अमीर बनने के लिए जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एमएसपी (MSP) मिलने से हम अरबपति नहीं बन जाएंगे। हमारे पास लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जब लड़ते हैं तो हम पर आंसू गैस छोड़ी जाती है, गोलियां चलाई जाती हैं। सरकार खुद मे सुधार नहीं करती तो सरकार को इसका खामियाजा उठाना होगा। अगला जो आंदोलन होगा वह आरपार का होगा।

नर्मदा बचाओ आंदाेलन की संस्थापक मेधा पाटेकर (Medha Patekar, founder of Narmada Bachao Andolan) ने कहा कि किसानों को न्यूनतम मूल्य (MSP) भी नहीं देने वाली सरकार, उद्यमियों को अधिकतम मुनाफा करा रही है। किसान को अपनी चीजों का सहीं दाम चाहिए और हर चीज पर चाहिए।

देश की टैक्स पालिसी में सरकार बदलाव करे तो बडे़ उद्योगपतियें से मिलने वाले टैक्स से किसानों को आसानी से एमएसपी (MSP) दिया जा सकता है। देश की टैक्स पालिसी पर संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) भी अपना बयान जारी करे। किसान संगठनों ने  23 मार्च को देश के सभी गांव में लोकतंत्र बचाओ दिवस (Save Democracy Day) मनाकर लखीपुर खिरी में केद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया जाएगा।

पढ़ें :- BJP साउथ में साफ और नार्थ में हाफ, इसलिए बदल गई है पीएम मोदी की भाषा : जयराम रमेश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...