दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक 18 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है। जानकारी के मुताबिक यह समारोह रामलीला मैदान में होगा, जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक 18 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है। जानकारी के मुताबिक यह समारोह रामलीला मैदान में होगा, जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। बता दें, न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 17 फरवरी को ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।
रामलीला मैदान नई दिल्ली का एक विशाल मैदान है, जिसमें परम्परागत रूप से रामलीला का आयोजन होता आया है। यह मैदान धार्मिक त्योहारों, प्रमुख राजनैतिक रैलियों/बैठकों, तथा मनोरंजन के कार्यक्रमों के लिये भी उपयोग में लाया जाता है। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और दिल्ली गेट के पास स्थित है। यहां पर भारी संख्या में लोग आते हैं। इसकी क्षमता 1 लाख तक है।नए सीएम का चुनाव 48 विधायकों में से ही होगा
छठी बार विधायक बने मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का चुनाव 48 भाजपा विधायकों में से किया जाएगा। मुस्तफाबाद विधायक ने अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर शिव विहार या शिव पुरी करने के अपने प्रस्ताव को भी दोहराया। वरिष्ठ भाजपा विधायक ने कहा कि एक समुदाय (अल्पसंख्यक) के लगभग 42 प्रतिशत लोग हैं और दूसरी ओर 58 प्रतिशत लोग (हिंदू) हैं।इसलिए, जनता की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए।