HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Dengue fever: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को हुआ डेंगू बुखार, जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय

Dengue fever: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को हुआ डेंगू बुखार, जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को डेंगू हो गया है। दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए डेंगू होने की बात बताई है। दिव्यांका ने अपनी पोस्ट में लिखा है किि जो लोग जानना चाहते है..डेंगू हो गया है। अब धीरे धीरे ठीक हो रही हूं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को डेंगू हो गया है। दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए डेंगू होने की बात बताई है। दिव्यांका ने अपनी पोस्ट में लिखा है किि जो लोग जानना चाहते है..डेंगू हो गया है। अब धीरे धीरे ठीक हो रही हूं।

पढ़ें :- Blocked veins: पैरों की ब्लॉक नसों की वजह से सूजन और दर्द से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये टिप्स

आपको बता दें डेंगू बुखार एडिज नाम के मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का वायरस संक्रमित व्यक्ति को काटने वाले मच्छर से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह डैंगू फैलाने वाले मच्छर टायर, फूलदान, कूलर, बाल्टी आदि में जमा साफ पानी में मच्छर पनपते है। इसलिए बारिश के बाद अपने घर के आस पास पानी न जमा होने दें।

डेंगू बुखार होने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण

तेज बुखार के साथ सिर दर्द और आंखों के पीछे दर्द होना
जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द होना
काफी ज्यादा थकान और कमजोरी होना
स्किन पर लाल चकत्ते या रैशेज होना
भूख में कमी और मतली होना
नाक, मसूड़ों या मल से खून आना, इत्यादि.

डेंगू बुखार से बचने के लिए करें ये उपाय

पढ़ें :- Thyroid problem: थायराइड की दवाएं लेते हैं तो सुबह के समय बिल्कुल न करें ये गलतियां

डेंगू बुखार से बचने के लिए मच्छरों के काटने से खुद का बचाव करें, इसके लिए अपने हाथ पैरों और शरीर को ढग कर रखें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का प्रयोग करें।

अपने घर के आस पास पानी न इकट्ठा होने दें। डेंगू से बचने के लिए कूलर, गमले, बाल्टी में पानी जमा न रहने दें। हफ्ते में एक बार पानी के कंटेनर खाली कर साफ करें।

घर और आसपास सफाई रखें और कचरा न फैलने दें। इसके साथ ही नाली और पानी की निकासी ठीक रखें।
बचाव या फिर जल्दी रिकवरी के लिए गिलोय, तुलसी और पपीते के पत्ते का सेवन करें। गिलोय का काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। वहीं, पपीते के पत्ते का रस प्लेटलेट्स बढ़ाने में सहायक माना जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...