HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: वर्दी की चाहत ने बनाया इंजीनियर को दारोगा

UP News: वर्दी की चाहत ने बनाया इंजीनियर को दारोगा

कोतवाली गंगाघाट के ऋषि नगर मोहल्ले के रहने वाले आटा चक्की के संचालक का इंजीनियर बेटा दारोगा बन गया। मन में वर्दी का जूनून और कंधे पर लगे सितारों की चाहत ने एक इंजीनियर ने उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती का एग्जाम क्लियर कर दरोगा बन गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

UP News:  कोतवाली गंगाघाट के ऋषि नगर मोहल्ले के रहने वाले आटा चक्की के संचालक का इंजीनियर बेटा दारोगा बन गया। मन में वर्दी का जूनून और कंधे पर लगे सितारों की चाहत ने एक इंजीनियर ने उत्तर प्रदेश दारोगा भर्ती का एग्जाम क्लियर कर दरोगा बन गया।

पढ़ें :- Viral Video: निकाह के बाद छुहारे लूटने को लेकर जमकर चले लात घूसे, फेंकी गई कुर्सियां

शुक्लागंज के ऋषि नगर निवासी धीरज कुमार पुत्र जगजीवन राम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर से की उसके बाद बी-टेक कर इंजीनियर बन गया लेकिन मन के एक कोने में वर्दी का सपना संजोये हुआ था उसी सपनों को साकार करने के लिए इंजीनियरिंग करने के बावजूद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गया और वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश की 9534 उप निरीक्षक भर्ती का एग्जाम पास कर अंतिम सूची में चयनित हो गया।

आपको बता दें धीरज के पिता जगजीवन राम एक आटा चक्की के संचालक है माता श्यामा देवी गृहणी है दो बहन और तीन भाई है। उत्तर प्रदेश प्रोन्नति भर्ती बोर्ड ने सभी पास दरोगाओ को प्रशिक्षु के लिए अलग अलग केंद्र में भेजा। लेकिन धीरज कुमार ने अपनी एक साल उप निरीक्षक प्रशिक्षु को मुरादाबाद सेंटर से सकुशल संपन्न किया।

पुलिस दीक्षांत समारोह में पासिंग ऑफ़ परेड कार्यक्रम का आयोजन हुआ उसके उपरांत धीरज के माता पिता ने कंधे पर सुनहरे सितारे लगा उसका उज्ज्वल भविष्य हो ऐसा आशीर्वाद दिया। कंधे पर सितारे देख धीरज के माता पिता के चेहरे खिल उठे। दरोगा बनते ही रिश्तेदार व आस पड़ोस के लोग बधाई देने लगे। फिलहाल उप निरीक्षक धीरज कुमार की पहली पोस्टिंग आजमगढ़ जिले में हुई है।

रिपोर्ट- मुकेश गौतम

पढ़ें :- Video: समोसा खिलाने के बहाने तांत्रिक बच्ची के साथ करने लगा अश्लील हरकते, लोगो ने लाठी डंडो से पीटा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...