HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर बढ़ रहा अत्याचार…महिला डॉक्टर की हत्या पर जेपी नड्डा का निशाना

महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर बढ़ रहा अत्याचार…महिला डॉक्टर की हत्या पर जेपी नड्डा का निशाना

जेपी नड्डा ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में युवा महिला पीजी छात्रा के साथ जो घटना घटी है, वह सच में दिल दहला देने वाली है...मैं इसकी निंदा करता हूं और दुख व्यक्त करता हूं कि ऐसी अमानवीय घटना घटी है। जिस तरह से यह घटना घटी और जिस तरह से सरकार ने इसे छिपाने की कोशिश की है, उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वो कम है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। विपक्षी दल इस घटना को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, बंगाल एक ऐसा राज्य बन गया है जहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और दुख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।

पढ़ें :- आप बारिश में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे मैं रात भर परेशान रही...डॉक्टरों से मिलने के बाद बोलीं सीएम ममता बनर्जी

जेपी नड्डा ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में युवा महिला पीजी छात्रा के साथ जो घटना घटी है, वह सच में दिल दहला देने वाली है…मैं इसकी निंदा करता हूं और दुख व्यक्त करता हूं कि ऐसी अमानवीय घटना घटी है। जिस तरह से यह घटना घटी और जिस तरह से सरकार ने इसे छिपाने की कोशिश की है, उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वो कम है।

उन्होंने कहा कि, बंगाल एक ऐसा राज्य बन गया है जहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिन पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। यह सबकुछ एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद हो रहा है, जो और भी चिंताजनक है। जेपी नड्डा ने आगे कहा, जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैं CBI जांच के लिए उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं, मुझे विश्वास है कि CBI जांच से सच्चाई सामने आएगी।

 

पढ़ें :- दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल की जनता रहे सतर्क, कुछ टीवी चैनल सिर्फ टीआरपी के लिए भड़का रहे हैं लोगों को : ममता बनर्जी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...