अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन सुरक्षा को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीजीसीए ने एयर इंडिया को डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट समेत अपने तीन अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए हैं।
नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन सुरक्षा को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीजीसीए ने एयर इंडिया को डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट समेत अपने तीन अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए हैं। डीजीसीए ने 20 जून को अपने आदेश में एयर इंडिया को इन अधिकारियों के खिलाफ अविलंब आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। डीजीसीए ने एयर इंडिया से 10 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
डीजीसीए की तरफ से एयर इंडिया के एकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि, एयर इंडिया के एकाउंटेबल मैनेजर ने 16 मई 2025 और 17 मई 2025 को बंगलूरू से लंदन (एएल133) के लिए दो उड़ानें संचालित कीं। जिनमें से दोनों ने 10 घंटे की निर्धारित उड़ान समय सीमा को पार कर लिया। डीजीसीए ने अधिकारी से सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है कि उल्लंघन के लिए उचित प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए?
बता दें कि, लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हो गयी थी। विमान मेडिकल कॉलेज परिसर में क्रैश हुई थी। इस हादसे में विमान में सवार एक व्यक्ति के अलावा कोई और नहीं बच सका। अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में 270 लोगों की मौत होने के एक सप्ताह बाद 215 मृतकों की डीएनए मिलान के जरिये पहचान कर ली गई है। 198 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।