समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों यूपी में थानेदारों की तैनाती को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। अब यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए। साथ ही उनके इस बयान की भी निंदा की है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों यूपी में थानेदारों की तैनाती को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। अब यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए। साथ ही उनके इस बयान की भी निंदा की है।
मीडिया से बातचीत करते हुए यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि, थानेदारों की तैनाती शासन के नियमों के अनुरूप की जा रही है। गैर जिम्मेदाराना तरीके से जो संख्या बताई जा रही है, वह गलत है। संबंधित जिलों की ओर से आपत्ति जताते हुए सही जानकारी दी जा रही है।
जिलों ने इस तरह की गलत बयानबाजी का खंडन भी किया गया है। जनरल, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के थानेदारों की तैनाती में शासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है। जिम्मेदार लोगों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।
90% PDA को प्रयागराज पुलिस में केवल 25% प्रतिनिधित्व। ये है पीडीए के साथ किया जा रहा ‘आनुपातिक अन्याय’ है। pic.twitter.com/hVlOMNVMfl
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 21, 2025
पढ़ें :- अब्दुल्ला आजम खान पर लगा 4 करोड़ 64 लाख रुपये जुर्माना, वसूली के लिए रामपुर कलेक्टर ऑफिस से कटी आरसी
बता दें कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सोमवार को अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, 90% PDA को प्रयागराज पुलिस में केवल 25% प्रतिनिधित्व। ये है पीडीए के साथ किया जा रहा ‘आनुपातिक अन्याय’ है। इससे पहले भी उन्होंने यूपी के जिलों में थानेदारों की तैनाती को लेकर सवाल उठाया था।