HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair care: बारिश की वजह से बालों से आ रही हैं गंदी बद्बू तो इस तरह पायें छुटकारा

Hair care: बारिश की वजह से बालों से आ रही हैं गंदी बद्बू तो इस तरह पायें छुटकारा

खूबसूरत घने लंबे बालों के लिए उन्हें खास देखभाल की जरुरत होती है। अगर बात मानसूज सीजन की हो तो बालों और भी अधिक ध्यान देने की जरुरत होती है। क्योंकि गर्मी की वजह से बालों में अधिक पसीना आता है और पसीने वाले बालों पर बारिश का पानी पड़ने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। साथ ही बद्बू आने लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत घने लंबे बालों के लिए उन्हें खास देखभाल की जरुरत होती है। अगर बात मानसूज सीजन की हो तो बालों और भी अधिक ध्यान देने की जरुरत होती है। क्योंकि गर्मी की वजह से बालों में अधिक पसीना आता है और पसीने वाले बालों पर बारिश का पानी पड़ने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। साथ ही बद्बू आने लगती है।

पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक

बाजार में मिलने वाले शैंपू केमिकल वाले होते हैं जो स्कैल्प और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे निपटने के लिए प्राकृतिक तरीके से बने शैम्पू का इस्तेमाल करें। ऐसे में शिकाकाई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का स्वास्थ्य बेहतर होता है और बदबू भी दूर होती है। इसका शैम्पू बनाने के लिए शिकाकाई, रीठा बेरी, आंवला, करी पत्ता और गुड़हल के फूल को एक कटोरी पानी में रात भर भिगो दें। अगले दिन सभी चीजों को पानी में उबाल लें और फिर इन चीजों को पीस लें। अब इसे शैम्पू के रूप में इस्तेमाल करें। अब इससे मसाज करें और फिर अच्छी तरह से धो लें।

अगर आप सेब के सिरका का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए दो कप पानी में 2-3 बड़े चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें। शैंपू से हेयर वॉश करने के बाद इस मिक्स से आप अपने बालों को धोएं। इससे स्कैल्प साफ होता है और बालों में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं।

नींबू के रस का इस्तेमाल भी बालों पर कर सकते हैं। इसके लिए एक कप गर्म पानी में 2 चम्मच नींबू पानी मिक्स करें। फिर इस पानी से बालों को शैंपू करने के बाद यूज करें। इसके इस्तेमाल से बालों से बदबू आने की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी।

पढ़ें :- Dandruff Problem: ठंड आते ही शुरु हो जाती है डैंड्रफ और खुजली की दिक्कतें, तो फॉलो करें ये घरेलू नुस्खे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...