1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. धर्म के नाम पर हिंसा न करें, हर इंसान की जान की होती है कीमती…सीएम ममता बनर्जी ने की अपील

धर्म के नाम पर हिंसा न करें, हर इंसान की जान की होती है कीमती…सीएम ममता बनर्जी ने की अपील

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा या दंगा न करें। हर इंसान की जान कीमती होती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन में दो लोगों की जान भी चली गयी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मृतक पिता और पुत्र हिंसा प्रभावित इलाके के जाफराबाद स्थित अपने घर में घायल पाए गए थे, जिनको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध-प्रदर्शन को लेकर दो दिन हिंसा भड़की। सबसे पहले 8 अप्रैल को फिर 11 अप्रैल को, जिसमें अभी तक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा या दंगा न करें। हर इंसान की जान कीमती होती है। जबकि हिंसा के मामले में भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे की संपत्तियों में तोड़फोड़ की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी ने इस संबंध में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।

साथ ही, TMC के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, कुछ लोग बंगाल को जलाना चाहते हैं। हमें शांति बनाए रखनी चाहिए और अफवाहों का शिकार नहीं होना चाहिए। कई लोग धर्म के नाम पर विभाजन के बीज बोकर बंगाल में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आज सभी से शांति बनाए रखने और बंगाल की सद्भाव की विरासत को बनाए रखने की अपील करता हूं। हम सभी को सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।

 

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...