1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. ऑपरेशन से डिलीवरी के दौरान रीढ़ में लगाए जाने वाले इंजेक्शन से होता है कमर दर्द? पढें क्या है सच्चाई

ऑपरेशन से डिलीवरी के दौरान रीढ़ में लगाए जाने वाले इंजेक्शन से होता है कमर दर्द? पढें क्या है सच्चाई

अधिकतर महिलाओं को कहते सुना होगा कि अरे ऑपरेशन से बच्चा हुआ है तो जिंदगी भर कमर दर्द या अन्य दिक्कतें रहेंगी। इसके पीछे लोग ऑपरेशन से पहले रीढ़ की हड्डी में लगने वाले इंजेक्शन एनेस्थिसिया को जिम्मेदार ठहराते है। कि इस इंजेक्शन की वजह से कमर में दर्द होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकतर महिलाओं को कहते सुना होगा कि अरे ऑपरेशन से बच्चा हुआ है तो जिंदगी भर कमर दर्द या अन्य दिक्कतें रहेंगी। इसके पीछे लोग ऑपरेशन से पहले रीढ़ की हड्डी में लगने वाले इंजेक्शन एनेस्थिसिया को जिम्मेदार ठहराते है। कि इस इंजेक्शन की वजह से कमर में दर्द होता है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर एक्सपर्ट ने जानकारी शेयर की है जिसमें कमर दर्द से जुड़े मिथ और फैक्ट के बारे में बताया है। दरअसल यह पूरा मिथ है। एनिस्थिसियोलॉजिस्ट के अनुसार सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान रीढ़ की हड्डी यानि स्पाइन में लगाई जाने वाली एनिस्थिसिया इंजेक्शन पूरी तरह से टेंपरेरी पेन रिलीफ के लिए इफेक्टिव तरीके से डिजाइन किया जाता है।

जिससे ऑपरेशन के दौरान होने वाले दर्द से बचा जा सके। एनिस्थिसिया की वजह से कमर के दर्द का कोई लेना देना नहीं होता है। ये पूरी तरह से मिथ है। बल्कि आपरेशन के बाद कमर में होने वाले दर्द के लिए ये कारण जिम्मेदार होते है। सिजेरियन आपरेशन के बाद महिलाओं के कमर में तेज दर्द काफी कॉमन है। जिसके लिए ये कारण जिम्मेदार होते है।

कमर में दर्द मेन कारण पोश्चर चेंज होता है। पूरी प्रेगनेंसी के दौरान यूटरस का वजन कमर पर होता है। जिसकी वजह से कमर की हड्डियों और मसल्स में वीकनेस आ जाती है और कमर का दर्द बढ़ जाता है। डिलीवरी के बाद पोश्चर का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है।

कई बार डिलीवरी के दौरान स्पाइन की नसों में खिंचाव आ जाता है। जिसकी वजह से भी दर्द होता है। डिलीवरी के बाद अगर आप लंबे समय तक बेड रेस्ट करती हैं, तो इससे भी कमर में दर्द बढ़जाता है। कई महिलाओं को विटामिन डी की कमी की वजह से भी कमर में दर्द होता है।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...