1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Donald Trump India Visit: अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप करेंगे भारत का दौरा, पीएम मोदी का न्योता स्वीकार

Donald Trump India Visit: अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप करेंगे भारत का दौरा, पीएम मोदी का न्योता स्वीकार

Donald Trump India Visit: पीएम नरेंद्र मोदी कनाडा के कनानैस्किस G-7 समिट में शामिल होने पहुंचे थे। यहां से राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी लौटना पड़ा इस वजह से ये मुलाकात नहीं हो पायी, लेकिन दोनों नेताओं के बीच 35 मिनट तक फोन पर बचित हुई है। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर पीएम मोदी ने ट्रंप से दो टूक कहा कि भारत कभी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता और आगे भी नहीं करेगा। वहीं, पीएम मोदी के न्योते पर राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत आने की बात कही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Donald Trump India Visit: पीएम नरेंद्र मोदी कनाडा के कनानैस्किस G-7 समिट में शामिल होने पहुंचे थे। यहां से राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी लौटना पड़ा इस वजह से ये मुलाकात नहीं हो पायी, लेकिन दोनों नेताओं के बीच 35 मिनट तक फोन पर बचित हुई है। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर पीएम मोदी ने ट्रंप से दो टूक कहा कि भारत कभी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता और आगे भी नहीं करेगा। वहीं, पीएम मोदी के न्योते पर राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत आने की बात कही है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बातचीत की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने डोनाल्‍ड ट्रंप की भारत यात्रा के बारे में भी बताया। दरअसल, अगले QUAD सम्‍मेलन की मेजबानी भारत करने वाला है, जिसके लिए पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति ट्रंप को निमंत्रण दिया है। क्‍वाड में भारत के साथ ही अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया और जापान जैसे देश शामिल हैं. पिछला सम्‍मेलन अमेरिका में सितंबर 2024 में आयोजित किया गया था। अभी तक चार साल में क्‍वाड के नेता 6 बार मिल चुके हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी के निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए कहा कि वे भारत आने के लिए उत्‍सुक हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी दूसरी बार संभालने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत दौरा होगा। भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्‍वपूर्ण बातें होने की संभावना है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर तकरीबन 35 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति ट्रंप को क्‍वाड सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए भारत आने का निमंत्रण भी दिया। विदेश सचिव ने बताया कि राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए कहा कि वह भारत आने के लए उत्‍सुक हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...