अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अब अपने बिजनेस को एक्सपेंड करने जा रहे हैं, जिसके बाद वह स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग (Smartphone Manufacturing) और टेलीकॉम इंडस्ट्री (Telecom Industry) में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं।
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अब अपने बिजनेस को एक्सपेंड करने जा रहे हैं, जिसके बाद वह स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग (Smartphone Manufacturing) और टेलीकॉम इंडस्ट्री (Telecom Industry) में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो कंपनी जल्द ही अपना मोबाइल फोन (Mobile Phone) और टेलीकॉम सर्विस (Telecom Service) को लॉन्च करेगी। इस हैंडसेट का नाम Trump Phone हो सकता है। हालांकि अभी कोई ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।
ट्रंप की कंपनी अपना ‘मेड इन अमेरिका’ (Made in America) हैंडसेट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस हैंडसेट को अमेरिका में तैयार किया जाएगा। बताते चलें कि अमेरिकी कंपनी Apple भी iPhone समेत कई प्रोडक्ट तैयार करती है। लेकिन वह अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन भारत, चीन और ताइवान जैसे देशों में करती है।
जानें Trump के मोबाइल का नाम
दोबारा ट्रंप के मोबाइल पर लौटते हैं। Trump के मोबाइल का क्या नाम होगा, उसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसे Trump Phone T1 बताया जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप जूनियर ने बताया है कि उन्होंने इस इंडस्ट्री से जुड़े कई काबिल लोगों से बात की है। यह बात उन्होंने ट्रंप के 2016 के प्रेसिडेंशियल कैंपेन की 10वीं एनिवर्सिरी के दौरान की है।
गोल्डन कलर में हो सकता है लॉन्च
Trump Organization, जिसको डोनाल्ड ट्रंप के बेटे चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्लान गोल्ड कलर का स्मार्टफोन लॉन्च करने का है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 499 अमेरिकी डॉलर हो सकती है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह करीब 42 हजार रुपये होगी। इस मोबाइल की सर्विस की मंथली फीस 47 अमरिकी डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में करीब 4 हजार रुपये होती है।
पेटेंट किया फाइल
ट्रंप की कंपनी ने United States Patent and Trademark Office (USPTO) में ट्रेड पेटेंट को फाइल किया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि Trump की कंपनी फोन और टेलीकॉम सर्विस (Telecom Service) को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। आने वाले दिनों में इस हैंडसेट को लेकर और भी डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है।