1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Ghibli इमेज का क्रेज कहीं उड़ा न दें आपकी रातों की नींद, गोवा पुलिस ने किया ये ट्वीट

Ghibli इमेज का क्रेज कहीं उड़ा न दें आपकी रातों की नींद, गोवा पुलिस ने किया ये ट्वीट

आजकल एआई जनरेटेड जिबली के द्वारा अपनी फोटो अपलोड करके उन्हें एक खास एनीमेटेड लुक में बदल रहे है। इस समय जिबली काफी ट्रेंड कर रहा है।Ghibli में कलर पेटिंग जैसी कार्टून स्टाइल में मैजिकल थीम के साथ फोटो जेनरेट होती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आजकल एआई जनरेटेड जिबली के द्वारा अपनी फोटो अपलोड करके उन्हें एक खास एनीमेटेड लुक में बदल रहे है। इस समय जिबली काफी ट्रेंड कर रहा है।Ghibli में कलर पेटिंग जैसी कार्टून स्टाइल में मैजिकल थीम के साथ फोटो जेनरेट होती है। जो देखने में बेहद सुंदर लगती है। Ghibli में अपनी फोटो हर तरफ लोग बना रहे हैं। जिसे देखों वो जिबली के थ्रू फोटो सोशल मीडिया में काफी शेयर की जा रही है। आप भी अपनी फोटो आसानी से ChatGPT के जरिए भी बना सकते हैं।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

गिबली, जिबली या घिबली क्या है Ghibli  का सही उच्चारण

Ghibli एक जपानी शब्द है और वहां इसका सही उच्चारण जिबली है। जापानी भाषा में जी (G) शब्द के लिए ध्वनि जे (J) की तरह देती है। वहीं, कई अंग्रेजी बोलने वाले देशों में Ghibli को आमतौर पर लोग घिबली और गिबली कहा जाता है। ऐसे में एक शब्द के अलग-अलग उच्चारण, लोगों के लिए कंप्यूजन हो गए हैं। हालांकि, सही शब्द की बात करें, तो इसे जिबली ही बोला जाना चाहिए। वहीं, भारत में अधिकतर लोग Ghibli को घिबली ही बोल रहे हैं।

हालंकि इस ट्रेंड को लेकर गोवा पुलिस ने यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है। गोवा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सभी एआई ऐप्स यूजर्स की गोपनीयता की सुरक्षा नहीं करते।

इसलिए किसी भी अनजान एआई ऐप में अपनी पर्सनल तस्वीरें अपलोड करने से पहले सावधानी बरतनी जरुरी है। जिबली कार्टूनएक खास एनीमेशन स्टाइल है, जिसे जापानी एनीमे लीजेंड हयाओ मियाजाकी ने लोकप्रिय बनाया। इस स्टाइल में बनाए गए एआई पोर्ट्रेट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

ओपनएआई ने हाल में चैटजीबीटी का जिबली स्टाइल एआई इमेज जनरेटर लॉंच किया है, जिसके बाद यह ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। लोग अपनी फोटो को एआई के द्वारा जिबली कार्टून में बदलकर शेयर कर रहे है। हालंकि इससे डेा चोरी और गोपनीयता भंग होने का खतरा है।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

सिर्फ विश्वसनीय और लोकप्रिय एआई ऐप्स का ही उपयोग करें।
2. ऐप के प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें और देखें कि वे आपका डेटा कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं।
3. अनजान या नई एआई वेबसाइट्स पर अपनी तस्वीरें अपलोड न करें।
4. यदि किसी ऐप को आपकी तस्वीरों तक अनावश्यक एक्सेस मांगने की जरूरत पड़ रही है, तो उसका उपयोग न करें।
5. किसी भी साइबर धोखाधड़ी या संदेहजनक गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल को दें।

जिबली स्टाइल इमेज बनाने का तरीका

ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें

नीचे दिए गए ‘+’ आइकन से अपनी फोटो अपलोड करें

लिखें: इसे जिबलीफाई करो या इस फोटो को स्टूडियो जिबली थीम में बदल दो

कुछ ही पलों में आपको मिल जाएगी एक एनिमे-शैली की जादुई तस्वीर

पढ़ें :- Room heater safety features : रूम हीटर के सेफ्टी फीचर्स जानना बेहद जरूरी ,  जानें ओवरहीट प्रोटेक्शन

अब फ्री यूजर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, हालांकि क्वॉलिटी थोड़ा लो हो सकती है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...