HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार आवश्यक…गोरखपुर में बोले सीएम योगी

विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार आवश्यक…गोरखपुर में बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 1,533 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा, गोरखपुर से पिपराइच का मार्ग सिंगल-डबल नहीं होगा...अब यह 4 लेन की कनेक्टिविटी के साथ पिपराइच सिटी से जुड़ जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 1,533 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा, गोरखपुर से पिपराइच का मार्ग सिंगल-डबल नहीं होगा…अब यह 4 लेन की कनेक्टिविटी के साथ पिपराइच सिटी से जुड़ जाएगा।

पढ़ें :- ये अधिकारी पैसा खा रहे हैं, हर तरफ मची है है लूट...अधिकारियों पर जमकर बरसे भाजपा विधायक

आज पिपराइच की चीनी मिल प्रारंभ हो गई है। फर्टिलाइजर कारखाना फिर से चालू हो गया है। मेडिकल कॉलेज कितना सुंदर बन गया है। AIIMS भी बन गया है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य हुआ है…ये सब विकास नए गोरखपुर का दर्शन करा रहे हैं। इंसेफेलाइटिस बीमारी हमेशा के लिए समाप्त हो गई है। अब कोई भी बच्चा व परिवार इस बीमारी से भयभीत नहीं होगा।

पढ़ें :- सरकारी आवास पर कब्जा, पत्नी और रिश्तेदारों की फर्म पर करता रहा ठेकेदारी, मुकेश श्रीवास्तव के भाई अजय पर लगे थे ये सनसनीखेज आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा, अकेले गोरखपुर में पिछले 5 वर्ष के अंदर 15 हजार करोड़ से लेकर 20 हजार करोड़ का निवेश जमीनी धरातल पर उतरा है, जिसमें उद्योग लगकर चल रहे हैं। हजारों लोगों को रोजगार की गारंटी मिली है। 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक, यानी पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक, इस सदी का पहला महाकुम्भ आयोजित होने जा रहा है। 144 वर्ष के बाद यह मुहूर्त आया है। महाकुम्भ के लिए प्रयागराज में भव्य व्यवस्था की गई है। देश व दुनिया के श्रद्धालु यहां आएंगे। उत्तर प्रदेश इस आयोजन के साथ जुड़कर आतिथ्य सेवा का एक नया अनुभव दुनिया को कराएगा।

 

पढ़ें :- लखीमपुर खीरी के भाजपा विधायकों ने की सीएम योगी से मुलाकात, जानिए क्या है मामला

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...