1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. EC ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान, 19 जून को वोटिंग और मतगणना 23 को

EC ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान, 19 जून को वोटिंग और मतगणना 23 को

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन चार राज्यों में विधानसभा की पांच रिक्त सीटों पर उपचुनाव 19 जून को होगा और नतीजे 23 जून को आएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन चार राज्यों में विधानसभा की पांच रिक्त सीटों पर उपचुनाव 19 जून को होगा और नतीजे 23 जून को आएंगे। गुजरात के कादी और विसावदर निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे। कादी भाजपा विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी का इस वर्ष फरवरी में निधन हो गया था, जिस कारण यह सीट रिक्त हुई है। वहीं विसावदर सीट

पढ़ें :- Video: 'मेरी बच्ची हॉस्पिटल में भर्ती है, प्लीज मुझे घर खाली करने के लिए थोड़ा वक्त दो...' प्लेन क्रैश के शिकार रेजिडेंट डॉक्टर ने रोते-गिड़गिड़ाते लगाई गुहार

के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। साल 2023 मे भूपत भायानी ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से इस्तीफा दिया था और भाजपा मे शामिल हुए थे।

साल 2022 में भाजपा के हारे हुए प्रत्याशी हर्षद रीबडिया ने गुजरात हाइ कोर्ट (Gujarat High Court) में भूपत भायानी की जीत को चुनौती दी थी। मार्च महीने में हर्षद रीबडिया ने अपनी याचिका वापस ले ली थी, जिसके बाद उपचुनाव का रास्ता साफ हुआ था। वीसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)  ने अपने पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Former President Gopal Italia) को उम्मीदवार घोषित किया है। AAP और कांग्रेस के बीच दोनों सीटों पर गठबंधन नहीं होगा, इसका ऐलान पहले ही कांग्रेस कर चुकी है। अभी गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly) में भाजपा के 161 विधायक हैं। कांग्रेस के 11 और AAP के 4 विधायक हैं, 3 निर्दलीय और 1 सपा का विधायक है।

केरल की नीलांबुर सीट पर उपचुनाव

केरल के नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र में एलडीएफ समर्थित विधायक पीवी अनवर के पद को भरने के लिए उपचुनाव होगा, जिन्होंने इस साल जनवरी में इस्तीफा दे दिया था। उन्हें तृणमूल कांग्रेस (TMC) की केरल इकाई का संयोजक नियुक्त किया गया था। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद उनके पद को भरने के लिए उपचुनाव होगा। पश्चिम बंगाल के कालीगंज में नसीरुद्दीन अहमद के पद को भरने के लिए उपचुनाव होगा, जिनका इस साल फरवरी में हृदयाघात से निधन हो गया था।

पढ़ें :- 'तबाही का मंजर दुखद है... ' प्लेन क्रैश वाली जगह के दौरे के बाद PM मोदी का छलका दर्द

इससे पहले 23 मई को, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और वोटिंग वाले दिन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से विभिन्न पहलों के अनुरूप, चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के लिए अपने मोबाइल जमा करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला लिया। इसके अलावा चुनाव प्रचार के मानदंडों को युक्तिसंगत बनाने के लिए दो और व्यापक निर्देश जारी किए। ये निर्देश जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 और निर्वाचन संचालन नियम, 1961 के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुरूप हैं। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग और कवरेज को देखते हुए तथा मतदान के दिन न केवल आम मतदाताओं, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं के सामने मोबाइल फोन को रखने में आने वाली चुनौतियों को देखते हुए, आयोग ने मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मोबाइल जमा करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी और वह भी स्विच्ड ऑफ करके।

मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार के पास बहुत ही साधारण पिजनहोल बॉक्स या जूट बैग उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन जमा करने होंगे। मतदाता को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रतिकूल स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर कुछ मतदान केंद्रों को इस प्रावधान से छूट दी जा सकती है। चुनाव संचालन नियम, 1961 का नियम 49एम, जो मतदान केंद्र के भीतर मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करता है, का सख्ती से पालन जारी रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...