समाजवादी पार्टी कार्यालय उन्नाव में समाजवादी छात्र सभा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने सम्मेलन में छात्र नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न छात्र नौजवानों का हो रहा है।
उन्नाव। समाजवादी पार्टी कार्यालय उन्नाव में समाजवादी छात्र सभा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने सम्मेलन में छात्र नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न छात्र नौजवानों का हो रहा है। सरकार नौकरी, रोजगार नहीं दे पा रही है। भाजपा सरकार में छात्र नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं और उत्तर प्रदेश से पलायन कर रहे हैं।
विनीत कुशवाहा ने कहा कि, भाजपा सरकार में शिक्षा को लगातार महंगा किया जा रहा है जिससे गरीब किसान और मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित रहे जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने शिक्षा को मुफ्त करने का काम किया था जिससे हर वर्ग और धर्म के नौजवानों को आसानी से शिक्षा मिल सकी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उन्नाव के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने की। आयोजन छात्र सभा के जिलाध्यक्ष लकी यादव और संचालन जिला महासचिव हेमंत पाल ने किया।
इस अवसर पर सिराज हुसेन प्रमुख महासचिव, विक्रम परिहार प्रदेश महासचिव, अरविन्द यादव उपाध्यक्ष, अल्तमस सिद्दीकी, सोनू यादव, सैफ खान प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक सभा, राहुल अग्निहोत्री अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, अंकित यादव यूथ ब्रिकड, अमन अंजुम युवजन सभा, अभिषेक भारद्वाज, हनी मिश्रा, सूर्या शुक्ला, धर्मेन्द्र कुशवाहा, सौरभ रविंसन, हिमांशु मिश्रा, आयुष तिवारी, ऋषि शुक्ला, महेन्द्र प्रताप सिंह, अनूप यादव, शरद यादव, सैय्यद हाजी इरफान, शिवशंकर गौतम, राहुल गौतम, नियाज खान, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, अशहनवाज अहमद समेत बड़ी संख्या छात्र नौजवान मौजूद रहे।