HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चुनाव आयोग का महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर बड़ा एक्शन, विपक्ष की शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से हटाया

चुनाव आयोग का महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर बड़ा एक्शन, विपक्ष की शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से हटाया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections 2024) के चलते एमवीए (MVA) और महायुति में वार पलटवार जारी है। इसी बीच कांग्रेस और अन्य दलों की शिकायतों पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला (Maharashtra DGP Rashmi Shukla) पर बड़ा एक्शन लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections 2024) के चलते एमवीए (MVA) और महायुति में वार पलटवार जारी है। इसी बीच कांग्रेस और अन्य दलों की शिकायतों पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला (Maharashtra DGP Rashmi Shukla) पर बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने कार्रवाई करते हुए रश्मि को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए उनका ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपें।

पढ़ें :- Rajya Sabha Bye-Election : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान; इन राज्यों में खाली हुई थी सीटें

नई नियुक्ति के लिए 3  नाम भेजने का आदेश

मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी पद (Maharashtra DGP) पर नियुक्ति के लिए 5 नवंबर मंगलवार दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।

सीईसी राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) ने पहले समीक्षा बैठकों और राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करते समय उनके आचरण में गैर-पक्षपाती होने की भी चेतावनी दी थी।

विपक्ष ने की थी शिकायत

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

बता दें कि रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) के खिलाफ कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने शिकायत की थी की वो निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दे रही है। इसी वजह से उन्हें पद से हटाया जाए। राज्य में आचार संहिता लागू होने की वजह से चुनाव आयोग (Election Commission) ने विपक्ष की शिकायत पर गौर किया और आखिरकार सख्त एक्शन भी लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...