1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Encounter in Kaushambi : यूपी STF ने एनकाउंटर में सवा लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, कई गंभीर मुक़दमे थे दर्ज

Encounter in Kaushambi : यूपी STF ने एनकाउंटर में सवा लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर, कई गंभीर मुक़दमे थे दर्ज

यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार की सुबह इनामी बदमाश गुफरान का एनकाउंटर हो गया है। यूपी एसटीएफ (UP STF) टीम ने सवा लाख के इनामी गुफरान को घेरा। इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कौशांबी। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार की सुबह इनामी बदमाश गुफरान का एनकाउंटर हो गया है। यूपी एसटीएफ (UP STF) टीम ने सवा लाख के इनामी गुफरान को घेरा। इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। एसटीएफ (STF) ने उसे मार गिराया। कौशांबी जिले (Kaushambi District) के समदा इलाके में मुठभेड़ हुई। हत्या और लूट समेत 7 मामलों में गुफरान की तलाश चल रही थी। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 13 से अधिक केस दर्ज थे। खुफिया सूचना के अनुसारए गुफरान के कौशांबी जिले (Kaushambi District)  में होने की सूचना मिली थी। मिली टिप पर एसटीएफ (STF)  ने जाल बिछाया और उसमें गुफरान फंस गया। योगी सरकार की ओर से अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसटीएफ (STF)  को बड़ी सफलता मिली है।

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

एसपी ने दी मामले की जानकारी

कौशांबी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव (Kaushambi SP Brijesh Srivastava) ने एनकाउंटर की जानकारी दी है। एसपी ने कहा कि जांच अभियान के दौरान अपराधी मोहम्मद गुफरान की पहचान की गई। कौशांबी के मंझनपुर इलाके में समदा सुगर मिल के पास यूपी एसटीएफ ने गुफरान को घेरा। फायरिंग शुरू हो गई। एनकाउंटर में सवा लाख का इनामी गुफरान मार गिराया गया। गुफरान बाइक से जा रहा था, जब एसटीएफ की टीम ने उसे घेरा था। एनकाउंटर स्थल पर एक बाइक भी मिली है।

सुबह करीब 5 बजे एसटीएफ की टीम ने किया एनकाउंटर

समदा सुगर मिल इलाके में गुफरान को सुबह करीब 5 बजे एसटीएफ (STF)   की टीम ने घेरा। मर्डर और डकैती के मामलों में उसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी। जैसे ही वह एसटीएफ के जाल में फंसा, उसने भागने की कोशिश शुरू कर दी। एसटीएफ पर हमला करने लगा। एसटीएफ की ओर से भी कार्रवाई हुई। इसमें उसे गोली लगी। गुफरान को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: UP की आठ सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग हुई

प्रतापगढ़ में डकैती के बाद आया निशाने पर

प्रतापगढ़ में 24 अप्रैल को गुरफरान ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। ज्वेलर को गोली मारकर उसने इस घटना को अंजाम दिया था। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो अपराधी की पहचान गुफरान के रूप में की गई। दुकान में टोपी लगाकर पहुंचे अपराधी की गुफरान के रूप में पहचान हुई। एडीजी प्रयागराज की ओर से इस मामले के बाद उसके खिलाफ एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं, सुल्तानपुर पुलिस ने गुरफान के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

बदमाश के पास से कार्बाइन, पिस्टल और अपाचे बाइक बरामद

बता दें कि प्रयागराज में बीते 24 अप्रैल को लूट की घटना हुई थी। इस लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी थी। इस सीसीटीवी में कुख्यात बदमाश गुफरान की पहचान हुई थी। इसके बाद से लगातार पुलिस की टीमें गुफरान की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। एडीजी जोन प्रयागराज ने गुफरान पर एक लाख और सुल्तानपुर में 25 हजार का इनाम घोषित किया था। यूपी एसटीएफ को गुफरान के कौशांबी में छुपे होने के इनपुट मिले थे। इसके बाद एसटीएफ (STF)   ने सर्च आपरेशन चलाया इस दौरान एसटीएफ (STF)   और गुफरान के बीच मुठभेड़ हो हो गई। एसटीएफ (STF)   ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। तलाशी के दौरान एसटीएफ को गुफरान के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, 10 जिंदा और 7 खोखा कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है।

पढ़ें :- यूपी के आठ जिलों में 26 अप्रैल को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, शराब की दुकानें रहेगी बंद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...