1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. India Post GDS Recruitment की पांचवीं मेरिट सूची जारी, state wise मेरिट सूची website पर Available

India Post GDS Recruitment की पांचवीं मेरिट सूची जारी, state wise मेरिट सूची website पर Available

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक 2025 भर्ती की पांचवीं मेरिट सूची जारी कर दी है। विभाग ने जनवरी 2025 के लिए पांचवीं सूची indiapostgdsonline.gov.in. पर जारी कर दी है।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक 2025 भर्ती की पांचवीं मेरिट सूची जारी कर दी है। विभाग ने जनवरी 2025 के लिए पांचवीं सूची indiapostgdsonline.gov.in. पर जारी कर दी है।आवेदक  state wise पांचवीं मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चले कि भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस)/शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) के 21, 413 पदों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन किया था। आपको बताते चले कि इंडिया पोस्ट जीडीएस 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी, 2025 से 3 मार्च, 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। जिन आवेदकों ने निर्धारित समयसीमा के भीतर सफलतापूर्वक पंजीकरण किया था और पहली, दूसरी, तीसरी या चौथी मेरिट सूची में उनका नाम नहीं आया था, वे इस सूची को चेक कर सकते हैं कि इसमें उनका नाम शामिल है या नहीं। वहीं इंडिया पोस्ट जीडी पांचवीं मेरिट सूची आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए घोषित की गई है।

पढ़ें :- जहरीला कफ सिरप कांड : STF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

चयन
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती में आवेदकों का चयन ऑनलाइन आवेदन भरते समय उनके द्वारा चिह्नित सर्कल और माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर किया जाता है। जिन आवेदकों के नाम पांचवीं मेरिट में दिए गए हैं, उन्हें अब उनके सर्कल में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...