सेल फोन का नाम लेते ही तुरंत जेहन में आईफोन का नाम आ जाता है। इसकी प्रीमियम डिजाइन, बेहतरीन तकनीक और इनोवेशन की आकर्षक तस्वीर सामने आ जाती है।
Apple Foldable iPhone : सेल फोन का नाम लेते ही तुरंत जेहन में आईफोन का नाम आ जाता है। इसकी प्रीमियम डिजाइन, बेहतरीन तकनीक और इनोवेशन की आकर्षक तस्वीर सामने आ जाती है। एप्पल 2026 में अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है । चर्चा है कि ये फोन खास तकनीकों के साथ आएगा। यह फोन महज एक डिवाइस नहीं बल्कि स्मार्टफोन इंडस्ट्री (smartphone industry) में नई क्रांति ला सकता है। आइये जानते है इसकी सभी विशेषताएं जानें।
एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन 2026 में आ सकता है Apple फिलहाल अपने पहले फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है जिसे 2026 के अंत तक लॉन्च किए जाने की संभावना है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन क्रीज-फ्री डिस्प्ले और अल्ट्रा-थिन डिजाइन ( Ultra-thin design )के साथ आएगा, जो मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर सकता है। इसके अलावा फोन में लिक्विड मेटल हिंज तकनीक( Liquid Metal Hinge Technology ) का इस्तेमाल किया जाएगा जो इसकी ड्यूरेबिलिटी को बेहतर बनाने के साथ ही शानदार डिजाइन भी देगी। टेक विशेषज्ञों का कहना है कि एप्पल इस डिवाइस को प्रीमियम सेगमेंट (Apple devices premium segment) में लॉन्च करेगा, जिसका सीधा मुकाबला सैमसंग, गूगल और हुवावे के फोल्डेबल फोन ( Huawei foldable phones ) से होगा।
फोल्डेबल आईफोन की खासियत
फोल्डेबल आईफोन का सबसे खास फीचर इसका क्रीज-फ्री डिस्प्ले (Crease-free display) होगा, जो यूजर्स को स्मूथ और प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस (Smooth and Premium Visual Experience) देगा। एप्पल एक विशेष हिंज मैकेनिज्म (Hinge Mechanism) के माध्यम से इस तकनीक को संभव बना सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें लिक्विड मेटल हिंज (Liquid Metal Hinge) का इस्तेमाल किया जाएगा जो न सिर्फ इसे मजबूत बनाएगा बल्कि डिजाइन को भी बेहतर बनाएगा। मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) में क्रीज की समस्या पूरी तरह से हल नहीं हुई है, लेकिन एप्पल इस नई तकनीक से इस कमी को दूर करने का दावा कर रहा है। इसके अलावा फोन में टाइटेनियम चेसिस (Titanium Chassis) हो सकता है जो इसे और भी टिकाऊ बनाएगा।