HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक ट्रक विदेशी तरबूज का बीज बरामद,चालक गिरफ्तार-फिर तस्करी का धंधा जोरों पर

एक ट्रक विदेशी तरबूज का बीज बरामद,चालक गिरफ्तार-फिर तस्करी का धंधा जोरों पर

तरबूज का एक ट्रक विदेशी बीज बरामद,चालक गिरफ्तार- फिर तस्करी का धंधा जोरों पर

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्टम ने थाना क्षेत्र के कुनसेरवा बाईपास के निकट एक ट्रक से विदेशी तरबूज के बीज बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बरामद समान की कीमत करीब 40 लाख होने का अनुमान है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

शनिवार की देर शाम कस्टम नौतनवा को सूचना मिली कि एक ट्रक कुनसेरवा बाईपास पर है। सूचना के बाद डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ट्रक के पास पहुंची। ट्रक की जांच किया तो उसमें विदेशी तरबूज के बीज बरामद हुए। अधिकारियों ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है।

डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह ने बताया कि विदेशी तरबूज के बीज बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक कहा से आया और कहा जा रहा था। इसकी जांच की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...