बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Prana Pratishtha Ceremony) के लिए आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के गजेंद्र सिंह ने इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) के आवास पर पहुंच कर उन्हें निमंत्रण पत्र (Invitation Letter) दिया।
अयोध्या । बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Prana Pratishtha Ceremony) के लिए आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के गजेंद्र सिंह ने इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) के आवास पर पहुंच कर उन्हें निमंत्रण पत्र (Invitation Letter) दिया। निमंत्रण पत्र (Invitation Letter) मिलने के बाद इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Prana Pratishtha Ceremony) के कार्यक्रम में जरूर जाएंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में भी उन्हें आमंत्रित किया गया था और वह शामिल भी हुए थे।
इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने रामकाज में योगदान करने के लिए सफाई अभियान में भी शिरकत की। हाथ में झाडू उठाकर इलाके में साफ सफाई की। उन्होंने कहा कि अयोध्या दुनिया की सबसे स्वच्छ नगरी बने हम सभी अयोध्यावासी यही चाहते हैं। अब यहां देश विदेश से लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या विवादों को पीछे छोड़ चुकी है और अब नगर का विकास हो रहा है। वहीं, 2024 में किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम कर रहा है। 2024 में वही केंद्र की सरकार बनाएगा।