1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Former Prime Minister of Bangladesh Khaleda Zia : बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती

Former Prime Minister of Bangladesh Khaleda Zia : बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Former Prime Minister of Bangladesh Khaleda Zia : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के अनुसार,  बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य सैरुल कबीर खान के हवाले से बताया कि पार्टी अध्यक्ष (79) को उनके आवास गुलशन से बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब 1:40 बजे एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिया के फिजिशियन ए.जेड.एम. जाहिद हुसैन ने कहा कि चिकित्सकों ने पूर्व प्रधानमंत्री की कई जांच कराने की सलाह दी है।परीक्षण के परिणामों की समीक्षा के बाद उनके उपचार का अगला कोर्स निर्धारित किया जाएगा।”

पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के प्रमुख को 2021 में लीवर सिरोसिस होने का पता चला था और वह गठिया, मधुमेह और गुर्दे, फेफड़े, हृदय और आंखों से संबंधित समस्याओं से भी जूझ रहे हैं।

पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान विपक्ष की लोकप्रिय आवाज रहीं खालिदा जिया अगस्त में जेल से बाहर आईं, जब उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी देश छोड़कर भाग गईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...