HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत के रॉकेट सिस्टम पर आया फ्रांस का दिल, दोनों देशों के बीच बड़ी डील की उम्मीद

भारत के रॉकेट सिस्टम पर आया फ्रांस का दिल, दोनों देशों के बीच बड़ी डील की उम्मीद

India-France Pinaka Missile Deal: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने के लिए फ्रांस के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरे पर दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है। वहीं, फ्रांस मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम (Multi-Barrel Rocket Launcher System) खरीदने के लिए भारत से बातचीत कर रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India-France Pinaka Missile Deal: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने के लिए फ्रांस के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरे पर दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है। वहीं, फ्रांस मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम (Multi-Barrel Rocket Launcher System) खरीदने के लिए भारत से बातचीत कर रहा है।

पढ़ें :- Bihar Cabinet Ministers Portfolio : नीतीश कैबिनेट में शामिल 7 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा,पुराने मंत्रियों के विभाग बदले

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक शीर्ष भारतीय अधिकारी के हवाले से भारत और फ्रांस के बीच मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम (Multi-Barrel Rocket Launcher System) की संभावित डील के बारे में जानकारी दी है। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में मिसाइलों और रणनीतिक प्रणालियों के महानिदेशक उम्मालनेनी राजा बाबू (Ummalaneni Raja Babu) ने रॉयटर्स से कहा, ‘फ्रांस पिनाका के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है।’ उन्होंने कहा,  ‘अभी तक कोई डील नहीं हुई है, लेकिन बातचीत जारी है।’

इस संभावित डील को भारतीय रक्षा उद्योग (Indian Defence Industry) के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। रॉयटर्स ने एक अन्य अधिकारी हवाले से बताया कि 90 किलोमीटर तक रेंज वाली घरेलू रूप से निर्मित पिनाका रॉकेट सिस्टम (Pinaka Rocket System) को लगभग 3 महीने पहले भारत में एक फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल (French Delegation) को दिखाया गया था और इसे संतोषजनक पाया गया।

बता दें कि 90 किलोमीटर की दूरी तक सटीक मार करने वाले पिनाका रॉकेट मैक 4.7 (5800 किमी/घंटा) की गति तक पहुंच सकती हैं। इससे उन्हें रोकना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसके अलावा सिस्टम के वारहेड को विभिन्न युद्ध परिदृश्यों के लिए अनुकूलित किया जा सकता है।

पढ़ें :- प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में जुटे सीएम योगी,अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को करेंगे सम्मानित
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...