1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Free Apple Watch: मुफ्त में एपल की 50 हजार वाली स्मार्टवॉच होगी आपकी; बस पैदल चलने होंगे इतने कदम

Free Apple Watch: मुफ्त में एपल की 50 हजार वाली स्मार्टवॉच होगी आपकी; बस पैदल चलने होंगे इतने कदम

Free Apple Watch: एपल के प्रोडक्टस की गिनती दुनिया के सबसे चर्चित और महंगे डिवाइसों में होती हैं, जिसमें एपल की लोकप्रिय स्मार्टवॉच भी शामिल है। हालांकि, यूजर्स को 50 हजार की कीमत वाली एपल वॉच को फ्री में हासिल करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए उन्हें बस पैदल चलना होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Free Apple Watch: एपल के प्रोडक्टस की गिनती दुनिया के सबसे चर्चित और महंगे डिवाइसों में होती हैं, जिसमें एपल की लोकप्रिय स्मार्टवॉच भी शामिल है। हालांकि, यूजर्स को 50 हजार की कीमत वाली एपल वॉच को फ्री में हासिल करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए उन्हें बस पैदल चलना होगा।

पढ़ें :- Snapdragon 4 Gen 2 और 12GB तक RAM वाला Vivo Y500i स्मार्टफोन लॉन्च; चेक करें डिटेल्स

दरअसल, एचडीएफसी एर्गो (HDFC ERGO) और जॉपर (Zopper) ने मिलकर ‘इंडिया गेट्स मूविंग’ (India Gets Moving) पहल शुरू की है। इस प्रोग्राम तहत यूजर्स को हेल्थ और इंश्योरेंस बेनिफिट्स एक साथ मिलते हैं। साथ ही हर दिन 15,000 स्टेप चलने के लिए टारगेट को पूरा करके एपल वॉच सीरीज 10 और एपल वॉच अल्ट्रा की कीमत के बराबर रिवॉर्ड्स जीता जा सकता है।

फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

यूजर्स को सबसे पहले Apple Watch खरीदना होगा। फिर Zopper Wellness Program के लिए मैन्युअल रूप से फ्री में रजिस्टर करना होगा। भारत में ये ऑफर सभी Apple प्रीमियम रीसेलर पर उपलब्ध है। हालांकि, ऑफर का लाभ फ्लिपकार्ट या अमेजन से वॉच की खरीदारी करने पर नहीं मिलेगा। सेटअप पूरा होने पर यूजर्स एपल वॉच प्राइस का 100% तक रिफंड हासिल कर सकते हैं। अगर कोई यूजर्स पूरे एक साल तक रोजाना 15,000 स्टेप चलता है, तो वह एपल वॉच की पूरी कीमत पाने का हकदार हो जाएगा।

यूजर्स को 8,001 – 10,000 स्टेप के लिए 1 प्वाइंट, 10,001 – 12,000 स्टेप के लिए 2 प्वाइंट, 12,001 – 15,000 स्टेप के लिए 3 प्वाइंट और 15,000 स्टेप से अधिक के लिए 4 प्वाइंट मिलेंगे। एपल वॉच के पूरे पैसे वापस पाने के लिए यूजर्स को हर महीने 110 पॉइंट जमा करने होंगे। अगर यूजर्स लगातार 12 महीनों तक अपने मंथली स्टेप पूरे कर लेता है तो, एपल वॉच के लिए उसे पूरा रिफंड मिलेगा। यानी वॉच फ्री में उसकी हो जाएगी।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...