1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. G20 Summit 2023 : विदेशी मेहमानों का AI एंकर करेगी स्वागत, Ask Gita से पूछे पर्सनल और प्रोफेशनल सवाल

G20 Summit 2023 : विदेशी मेहमानों का AI एंकर करेगी स्वागत, Ask Gita से पूछे पर्सनल और प्रोफेशनल सवाल

भारत की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में नौ और 10 सितंबर को 18वें G20 सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी करने को लेकर काफी उत्साहित है। भारत पहली बार G20 समिट (G20 Summit)  की मेजबानी कर रहा है। वर्तमान समय में डिजिटल वर्ल्ड (Digital World)  आपको एक क्लिक पर सभी जरूरी सर्विसेस से जोड़ता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में नौ और 10 सितंबर को 18वें G20 सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी करने को लेकर काफी उत्साहित है। भारत पहली बार G20 समिट (G20 Summit)  की मेजबानी कर रहा है। वर्तमान समय में डिजिटल वर्ल्ड (Digital World)  आपको एक क्लिक पर सभी जरूरी सर्विसेस से जोड़ता है। भारत सरकार इस डिजिटल वर्ल्ड (Digital World)  के जरिए G20 में दुनियाभर के तमाम दिग्गजों का स्वागत कर रही है। G20 समिट में डिजिटल इंडिया (Digital India)  के लिए अलग से एक्सपीरियंस हॉल तैयार किए गए हैं।

पढ़ें :- UNGA में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, बोले- वे दिन खत्म हो गए जब कुछ देश तय करते थे एजेंडा

देश में दुनियाभर से आए मेहमान डिजिटल वर्ल्ड (Digital World) में भारत की उपलब्धियों को एक्सपीरियंस (Experience) कर सकेंगे। बात चाहे Ask Gita की हो या फिर UPI की… इन हॉल में मेहमानों को डिजिटल इंडिया (Digital India) का पूरा एक्सपीरियंस (Experience) मिलेगा।

दिल्ली इस वक्त दुनियाभर के लिए हॉट स्पॉट बनी हुई है। इसकी वजह G20 सम्मेलन (G20 Summit) है। भारत की अध्यक्षता में दुनिया की तमाम बड़ी शक्तियां दिल्ली में एक मंच पर होंगी। देश के सबसे बड़े इनडोर हॉल भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में इस सिम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दुनिया के तमाम बड़े नेता के स्वागत के लिए दिल्ली को सजा दिया गया है। भारत मंडपम (Bharat Mandapam)  में वैसे तो बहुत कुछ देखने लायक है, लेकिन सरकार AI और डिजिटल वर्ल्ड (Digital World)  में भारत के बढ़ते प्रभाव को भी दिखाना चाहती है। यही वजह है डिजिटल इंडिया (Digital India) के लिए अलग से एक एक्सपीरियंस (Experience) हॉल तैयार किया गया है।

AI एंकर करेगी विदेशी मेहमानों का स्वागत ?

जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे मेहमानों के स्वागत के लिए AI एंकर मौजूद होगी। ये एक एडवांस वॉयस क्लोनी टेक्नोलॉजी (Advance Voice Clone Technology) पर काम करती है, जिससे लोगों को असली जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा। ये AI एंकर एक होलोबॉक्स में मौजूद होगी। इसमें फेस रिकॉग्निशन (Face Recognition) का भी यूज किया गया है, जिससे जब कोई शख्स इस स्क्रीन के सामने आएगा, तो एंकर उसे पहचान लेगी और उनसे उनकी भाषा में बात करेगी। AI एंकर डिजिटल इंडिया (Digital India)  का एक छोटा सा हिस्सा है। ऐसे कई टूल्स इस समिट के दौरान विदेशी मेहमानों को देखने को मिलेंगे।

पढ़ें :- G20 Summit को लेकर अखिलेश यादव का तंज, कहा-विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग और देश के करोड़ों लोगों को...

Ask Gita सुलझाएगी जीवन की पहेली

दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) का हॉल नंबर-4, जहां डिजिटल इंडिया (Digital India)  की उन सभी सुविधाओं को शोकेस किया जा रहा है, जो जीवन को आसान बनाने में मदद करती हैं। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इस हॉल में क्या खास है? हम आपको उसी सफर पर ले चल रहे हैं। सबसे पहला नाम है Ask Gita।

पढ़ें :- भारत मंडपम में भरा पानी तो कांग्रेस नेता ने साधा निशाना, कहा-मोदी सरकार ने गरीबों को तो 'पर्दे' से ढक दिया मगर...

ये एक AI जनरेटेड ऐप है, जो डिजिटल इंडिया (Digital India)  एक्सपीरियंस जोन (Experience Zone) में मौजूद है। G20 समिट (G20 Summit) में आने वाले इंटरराष्ट्रीय मेहमान Ask Gita से प्रोफेशनल, पर्सनल और दूसरे सवाल कर सकते हैं। मेहमानों को इन सवालों का जवाब भगवत गीता (Bhagwat Gita) के आधार पर मिलेगा। ये कदम IT मिनिस्ट्री ने उठाया है।

AI जनरेटेड ऐप की मदद से यूजर्स अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं के सवाल के जवाब हासिल कर सकते हैं। ये सभी जवाब श्रीमद् भागवत गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) के आधार पर मिलेंगे।

पढ़ें :- G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की पीएम मोदी ने की घोषणा, ब्राजील को सौंपी इसकी अध्यक्षता

और क्या होगा खास?

इसके अलावा डिजिटल इंडिया (Digital India)  के एक्सपीरियंस जोन में UPI, दिक्षा, आयुष्मान भारत, CoWIN, ई-संजीवनी, डिजिटल इंडिया उमंग और दूसरे प्लेटफॉर्म्स को सोकेश किया जाएगा। इतना ही नहीं इस समिट में डिजिटल म्यूजियम (Digital Museum) होगा, जो G20 के सदस्य देशों और इन्वाइट किए गए देशों की विरासत को डिजिटल रूप में दिखाएगा। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अलग-अलग संस्कृतियों, उनके ज्ञान और बराबरी को दिखाने के लिए किया जाएगा। डिजिटल इंडिया(Digital India)   के हॉल में इन सब के अलावा डिजिटल इंडिया (Digital India)  प्रोग्राम की दूसरी हाईलाइट्स को भी दिखाया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...