1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Gary Kirsten को नहीं रास आया पाकिस्तान; छह महीने बाद ही कोच पद से दिया इस्तीफा

Gary Kirsten को नहीं रास आया पाकिस्तान; छह महीने बाद ही कोच पद से दिया इस्तीफा

Kirsten resigns as Pakistan's white-ball coach: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। कर्स्टन ने छह महीने पहले ही इस पद को संभाला था। इस दौरान कर्स्टन और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद की जानकारी सामने आयी। अब यह कार्यभार टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी संभालेंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Kirsten resigns as Pakistan’s white-ball coach: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। कर्स्टन ने छह महीने पहले ही इस पद को संभाला था। इस दौरान कर्स्टन और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद की जानकारी सामने आयी। अब यह कार्यभार टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी संभालेंगे।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटन्स के साथ अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद, कर्स्टन ने मई 2024 के बीच में पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के कोच के रूप में कमान संभाली थी। लेकिन, पाकिस्तान के लिए उनका कार्यकाल कुछ खास नहीं रहा। वह इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम से जुड़े थे, जहां पाकिस्तान को जोस बटलर की टीम से द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम का संघर्ष टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रहा, मेजबान यूएसए के खिलाफ अप्रत्याशित हार और भारत से करीबी हार के कारण टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी।

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कर्स्टन ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की खुले तौर पर आलोचना की थी। कर्स्टन ने कहा था कि टीम में “कोई एकता नहीं है” और उन्होंने अपने लंबे कोचिंग करियर में “ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी”। जिसके बाद कर्स्टन और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद की जानकारी सामने आयी। हालांकि, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके पूर्व कोच कर्स्टन और पीसीबी के बीच मतभेद की बात भी सामने आयी है।

क्रिकबज के अनुसार, कर्स्टन और खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद की जानकारी मिली है। हालांकि, पीसीबी ने इस स्थिति को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं किया होगा, लेकिन डेविड रीड को हाई परफॉर्मेंस कोच के रूप में नियुक्त करने के कर्स्टन के अनुरोध को बोर्ड का समर्थन नहीं मिला। इसके बजाय, पीसीबी ने कथित तौर पर विकल्प सुझाए, जो कर्स्टन को स्वीकार्य नहीं थे।

कर्स्टन ने ऐसे समय में पद छोड़ा है, जब चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में चार महीने से भी कम समय बचा है। अब पीसीबी को जल्द से जल्द नया कोच ढूंढना पड़ेगा। यह पीसीबी के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है क्योंकि पाकिस्तान दो दशकों में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...