HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Gautam Gambhir साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं होंगे टीम इंडिया के कोच; 8 नवंबर से खेली जानी है टी20 सीरीज

Gautam Gambhir साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं होंगे टीम इंडिया के कोच; 8 नवंबर से खेली जानी है टी20 सीरीज

India tour of South Africa 2024: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 1 से 5 नवंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20आई सीरीज खेलनी है। जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। हालांकि, इस दौरे पर भारतीय टीम को हेड कोच गौतम गंभीर का साथ नहीं मिलने वाला है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India tour of South Africa 2024: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 1 से 5 नवंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20आई सीरीज खेलनी है। जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। हालांकि, इस दौरे पर भारतीय टीम को हेड कोच गौतम गंभीर का साथ नहीं मिलने वाला है।

पढ़ें :- रोहित-गंभीर के बीच अनबन का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा बुरा असर; विदेशी टीम के पूर्व कोच ने दिये सबूत

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20आई सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए भारतीय दल 4 नवंबर के आसपास साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकता है। दूसरी तरफ, आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (5 टेस्ट मैचों की सीरीज) के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई रवाना होगी। ऐसे में हेड कोच गंभीर का दोनों दौरों पर जाना संभव नहीं है। वह केवल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा पाएंगे।

वीवीएस लक्ष्मण को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका दौरे पर गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच होंगे। लक्ष्मण इससे पहले कई दौरों पर टीम के कोच की भूमिका निभा चुके हैं और उनके गाइडेंस में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्रिकबज ने सोमवार को बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से वीवीएस लक्ष्मण के साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने की बात कही है।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की यह टी20 सीरीज शुरू में तय नहीं थी, लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच बातचीत के बाद इस दौरे को अंतिम रूप दिया गया है।

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd Test: हेड कोच गंभीर अचानक ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट रहे वापस; इन पर होगा टीम की ट्रेनिंग का जिम्मा

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, टी20आई सीरीज के फुल शेड्यूल

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, चार टी20आई मैचों की सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क और तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। सीरीज के शुरुआती तीन मैच भारतीय समयानुसार, रात 9 बजे 30 बजे से शुरू होंगे। वहीं, सीरीज का आखिरी व चौथा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, 15 नवंबर को सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, टी20आई सीरीज का ब्रॉड कास्ट

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, चार टी20आई मैचों की सीरीज को भारत में स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल में देखा जा सकेगा। इसके अलावा, सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

पढ़ें :- संजय मांजरेकर ने कोच गंभीर को लेकर दिया विवादित बयान; बोले- उसके पास ना शब्द हैं, ना तमीज है... मीडिया से दूर रखो

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान ,यश दयाल।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...