1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. सोना में फिर से उछाल, चांदी की वही चाल, खरीदने से पहले जान लें आज के ताजा भाव

सोना में फिर से उछाल, चांदी की वही चाल, खरीदने से पहले जान लें आज के ताजा भाव

इन दिनों सोना के रेट में कई दिनों से फेरबदल हो रहें है किसी दिन सस्ता तो किसी दिन मंहगा। अब आज ही ले लें सोने के भाव में फिर बदलाव आया है। ये बदलाव है आज बुधवार का 10 ग्राम का लेटेस्ट रेट का। वहीं हम बताते चले कि आप भी अपने शहरों के सराफा बाजार में 11 जून का 24 व 22 कैरेट का ताजा भाव जान लें ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। इन दिनों सोना के रेट में कई दिनों से फेरबदल हो रहें है किसी दिन सस्ता तो किसी दिन मंहगा। अब आज ही ले लें सोने के भाव में फिर बदलाव आया है। ये बदलाव है आज बुधवार का 10 ग्राम का लेटेस्ट रेट का। वहीं हम बताते चले कि आप भी अपने शहरों के सराफा बाजार में 11 जून का 24 व 22 कैरेट का ताजा भाव जान लें । अगर आप आज ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो पहले से आज के दाम की जानकारी लेकर जायें इससे आपको रेट को लेकर कोई भ्रम नहीं होगा। हम आप को 10 ग्राम सोना के 22 कैरेट का भाव व सोना 24 कैरेट के भाव और 1 किलो चांदी के भाव को नीचे बता रहें है ये है इनका ताजा आज का रेट। भाव देखें फिर बाजार जायें नहीं खायेंगे धोखा ।

पढ़ें :- Gold-Silver Price Today : सोने की कीमतों के इतिहास में अब तक का आया रिकाॅर्ड उछाल, ये है वजह

आज 22 कैरेट सोने का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90, 250/- रुपये । वहीं जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 90,350/- रुपये । हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 90, 200/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

आज 24 कैरेट सोने का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 98,450 रुपये । दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 99 320/- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 99, 170/- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 99,170/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।

आज का चांदी का भााव
आप को बता दें कि सराफा बाजार में कल के मुताबिक चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है आज का ताजा चांदी का रेट बतादें तो 1 किलो चांदी का रेट 1, 09, 000 हजार रुपए चल रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...