1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold-Silver Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में  सोना 50 रुपये उछला, चांदी 250 रुपये फिसली

Gold-Silver Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में  सोना 50 रुपये उछला, चांदी 250 रुपये फिसली

बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक स्तर पर कीमतों में तेजी का असर दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में भी दिखा। मंगलवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक स्तर पर कीमतों में तेजी का असर दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में भी दिखा। मंगलवार को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : सोना-चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, सोना1182 रुपये उछला, चांदी 2287 रुपये मजबूत

हालांकि, चांदी की कीमतें इस दौरान दौरान 250 रुपये की गिरावट के साथ 77,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले बंद भाव में यह 77,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market)  में मंगलवार को सोने की कीमत में मामूली तेजी आई और यह पिछले भाव के मुकाबले 50 रुपये की तेजी के साथ 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

वायदा कारोबार में एमसीएक्स (MCX)पर सोने का फरवरी अनुबंध 84 रुपये की गिरावट के साथ 62,207 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, चांदी के मार्च अनुबंध की कीमत 172 रुपये की तेजी के साथ 74,582 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 2,026 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.88 डॉलर प्रति औंस रह गई।

पढ़ें :- Gold -Silver Price : रिकॉर्ड हाई के बाद फिसले सोने और चांदी के भाव, चेक करें ताजा रेट्स
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...