जून के बाद सोने चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को आया है। सराफा बाजार माने तो इधर एक सप्ताह से उतार चढ़ाव का देखने को मिल रहा है। वहीं अगर आप आज सोमवार को सोना या चांदी खरीदने की तैयारी कर रहे है तो पहले आज 16 जून का ताजा भाव सराफा बाजार से जान लीजिए। बताते चले कि आज सोने के पीले चमक में कुछ फिका पन आया है।
नई दिल्ली। आधे जून के बाद सोने चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को आया है। सराफा बाजार माने तो इधर एक सप्ताह से उतार – चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं अगर आप आज सोमवार को सोना या चांदी खरीदने की तैयारी कर रहे है तो पहले आज 16 जून का ताजा भाव सराफा बाजार से जान लीजिए। बताते चले कि आज सोने के पीले चमक में कुछ फिका पन आया है। इसके दाम में 170 प्रति 10 ग्राम और वहीं चांदी की कीमतों में 100 प्रति किलो की गिरावट आई है। नई कीमतों के बाद सोने और चांदी के भाव 1 लाख पार ट्रेंड कर रहे है।
आज सोमवार को सराफा बाजार की ओर से जारी सोने और चांदी के अनुसार आज 16 जून को 22 कैरेट सोने के दाम 93,200 , 24 कैरेट का भाव 1,01, 660 और 18 ग्राम सोने का रेट 76,260 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 1, 09, 900 हजार रुपए मौजूदा समय में चल रहा है। आइये जानतें हैं आज के दिन सोना और चांदी के भाव ।
18 कैरेट सोने का आज का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 76 260/- रुपये है।
कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 76, 140/- रुपये। इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 76, 180 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 76, 600/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
22 कैरेट सोने का आज का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 93, 100/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 93, 200/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 93, 050/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
24 कैरेट सोने का आज का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,156 रुपये
दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,660/- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,01, 510/- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,01, 150/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
चांदी का आज का भाव
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 1,09, 900 /- रुपये चल रही है। चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,19,900/- रुपये। भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,09, 900/ रुपए ट्रेंड कर रही है। अब आप इन रेटों को देख कर बाजार करेगें तो घाटे में नहीं रहेंगे लेकिन फिर भी अपने तरीके से बाजार भाव लेकर ही सोना,चांदी की खरीदारी करें। कहीं लिखे हुए को पढ़ कर नहीं।