1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार चर्चा को तैयार, राज्यसभा में 9 और लोकसभा में 16 घंटे होगी बहस, विपक्ष ने पहले दिन किया था हंगामा

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार चर्चा को तैयार, राज्यसभा में 9 और लोकसभा में 16 घंटे होगी बहस, विपक्ष ने पहले दिन किया था हंगामा

सोमवार 21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन की शुरुआत हंगामेदार रही। पहले ही दिन 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) और पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी की, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सोमवार 21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले दिन की शुरुआत हंगामेदार रही। पहले ही दिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) और पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी की, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष ने सरकार पर गंभीर मुद्दों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाया, वहीं सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor)  पर बहस के लिए सहमति दे दी है।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में 16 और राज्यसभा में 9 घंटे की चर्चा

बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (Business Advisory Committee) की बैठक में फैसला हुआ कि ‘ऑपरेशन सिंदूर'(Operation Sindoor)  पर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे बहस होगी। यह ऑपरेशन हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान है, जिसे लेकर देशभर में चर्चा है।

अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों पर भी चर्चा का शेड्यूल तय

इस मानसून सत्र (Monsoon Session)  में संसद में कई अहम विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। तय कार्यक्रम के अनुसार ‘भारतीय डाक विधेयक’ पर लोकसभा में 3 घंटे की चर्चा होगी। ‘आयकर संशोधन विधेयक’ पर 12 घंटे तक चर्चा का प्रस्ताव है। ‘राष्ट्रीय खेल विधेयक’ पर 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। ‘मणिपुर बजट’ पर 2 घंटे की चर्चा होगी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने 1975 के आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर चर्चा की मांग की है, जबकि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में हालिया बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा का आग्रह किया है।

मानसून सत्र का शेड्यूल

यह मानसून सत्र (Monsoon Session)  21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। कुल 32 दिनों के इस सत्र में 21 बैठकें प्रस्तावित हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए संसद की कार्यवाही 12 अगस्त से 17 अगस्त तक स्थगित रहेगी, और 18 अगस्त को फिर से शुरू होगी।

पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...