देश में करोड़ों लोग गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser) का यूज करते हैं तो सरकार की बड़ी चेतावनी आपकी नींद उड़ा सकती है। सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (cert.in ) ने गूगल क्रोम (Google Chrome) के कुछ वर्जन में कुछ कमियां पाई हैं।
नई दिल्ली। देश में करोड़ों लोग गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser) का यूज करते हैं तो सरकार की बड़ी चेतावनी आपकी नींद उड़ा सकती है। सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (cert.in ) ने गूगल क्रोम (Google Chrome) के कुछ वर्जन में कुछ कमियां पाई हैं। सरकार ने इसे लेकर एक उच्च गंभीरता वाली चेतावनी जारी की है।
गूगल क्रोम में पाई गई ये खामियां
रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल क्रोम (Google Chrome) इन खामियों का इस्तेमाल करके हैकर्स अपने तरीके से मनमाने कोड जेनरेट कर सकते हैं। डिनायल ऑफ सर्विस (DOS) को ट्रिगर करने और संवेदनशील जानकारी हासिल करने के साथ ही सिस्टम के प्रतिबंधों से आगे जाते हुए उन्हें तोड़ सकते हैं।
इन वर्जन पर है बड़ा खतरा
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि हैकर्स गूगल क्रोम (Google Chrome) की इस कमजोरी का फायदा उठाकर डेटा तक अपनी पहुंच बना सकते हैं। साथ ही संवेदनशील डेटा में लॉगइन करके वित्तीय जानकारी भी चुरा सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विंडोज और मैक के लिए 124.0.6357.78/.79 से पहले के गूगल क्रोम (Google Chrome) वर्जन और लाइनेक्स का 124.0.6367.78 से पहले के क्रोम वर्जन पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है।
खुद को सेफ रखने के लिए करें ये काम
सीईआरटी-इन (cert.in ) गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर्स को फटाफट गूगल क्रोम (Google Chrome) अपडेट करने की सलाह दी है। हैकर्स के किसी भी खतरे से बचने के लिए अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट रखें। यूजर्स खुद भी क्रोम को अपडेट कर सकते हैं।
सबसे पहले गूगल क्रोम (Google Chrome) को खोलें।
ऊपर की ओर दाई तरफ दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें।
मेन्यू से हेल्प चुनें।
अब सबमेन्यू से अबाउट गूगल क्रोम (Google Chrome) चुनें।
इसके बाद गूगल क्रोम (Google Chrome) ऑटोमेटिकली अपडेट चेक करेगा, अगर कोई अपडेट होगा तो अपडेट शुरू हो जाएगा।
अपडेट पूरा होने के बाद गूगल क्रोम (Google Chrome) के नए वर्जन को रिलॉन्च करें।
अगर आप स्मार्टफोन में गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल कर रहे हैं
तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं।