HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. BSNL 4G नेटवर्क के लिए सरकार का प्लान तैयार, तेजी से शुरू हो गया काम

BSNL 4G नेटवर्क के लिए सरकार का प्लान तैयार, तेजी से शुरू हो गया काम

बीएसएनएल (BSNL 4G) नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है। 4G नेटवर्क की शुरुआत पिछले साल सितंबर में हो गई थी। इस साल अक्टूबर अंत तक 50 हजार से ज्यादा 4G साइट्स इंस्टॉल की जा चुकी हैं जबकि इसमें से 41,957 साइट्स ऑन-एयर भी हो चुकी हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बीएसएनएल (BSNL 4G) नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है। 4G नेटवर्क की शुरुआत पिछले साल सितंबर में हो गई थी। इस साल अक्टूबर अंत तक 50 हजार से ज्यादा 4G साइट्स इंस्टॉल की जा चुकी हैं जबकि इसमें से 41,957 साइट्स ऑन-एयर भी हो चुकी हैं। संसद में इस बात की जानकारी दी गई है। 5G नेटवर्क पर भी BSNL की तरफ से तेजी से काम किया जा रहा है। ट्रायल की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है।

पढ़ें :- BSNL Service Closed: कल से बीएसएनएल की बड़ी सर्विस हो जाएगी बंद, लाखों यूजर्स पर होगा असर

BSNL 4G और 5G नेटवर्क की शुरुआत कब से होगी ?

इस सवाल के जवाब में कहा कि हमारा पूरा नेटवर्क आत्मनिर्भर भारत पहल को ध्यान में रखते हुए रोल आउट किया जाएगा। देशभर में 4G साइट्स पर काम बहुत तेजी से चल रहा है। ज्यादातर जगहों पर ये काम पूरा भी हो चुका है। ET की रिपोर्ट की मानें तो 4G इक्विप्मेंट की सप्लाई सितंबर 2023 से शुरू हुई थी। 31 अक्टूबर 2024 तक कुल 50,708 4G साइट्स इंस्टॉल हो चुकी हैं। जबकि 41,957 साइट्स ऑन-एयर हो गई हैं।

AI चैटबॉट पर भी चल रहा काम

4G रोलआउट करने से पहले BSNL की तरफ से पूरी रणनीति तैयार की जा रही है। बेहतर नेटवर्क क्वालिटी के लिए ये सभी फैसले लिए जा रहे हैं। AI चैटबॉट के लिए कंज्यूमर सपोर्ट भी लाया जा रहा है। अंतरिम रिपोर्ट भी BCG की तरफ से BSNL मैनेजमेंट को दी गई है। इसमें बताया गया है कि कैसे 4G नेटवर्क को लागू किया जा सकता है। Boston Consulting Group (BCG) को पूरी जिम्मेदारी दी गई है। BSNL चाहता है कि कम कीमत में लोगों को बेहतर नेटवर्क मिल सके।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

BSNL 5G

BSNL 5G की बात करें तो इस पर तेजी से काम चल रहा है। खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे वीडियो कॉल की है। सिंधिया BSNL 5G नेटवर्क का ही इस्तेमाल किया था। हालांकि अभी भी इस नेटवर्क को लेकर बहुत सारे सवाल सामने आ रहे हैं। खुद सिंधिया ने कहा था कि नेटवर्क लाने में देरी जरूर हो रही है, लेकिन हम एक बेहतर नेटवर्क लाना चाहते हैं जो फास्ट काम करे और काफी अच्छा हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...