HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जस्टिस अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जस्टिस अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के तौर पर न्यायमूर्ति अरुण भंसाली (Justice Arun Bhansali) ने सोमवार को शपथ ली है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने प्रयागराज में मुख्य न्यायाधीश के अदालत कक्ष में एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति भंसाली को मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के तौर पर न्यायमूर्ति अरुण भंसाली (Justice Arun Bhansali) ने सोमवार को शपथ ली है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने प्रयागराज में मुख्य न्यायाधीश के अदालत कक्ष में एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति भंसाली को मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court)  के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) का पद 21 नवंबर, 2023 को न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ था।

पढ़ें :- सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, अब लगने लगे ये कयास

न्यायमूर्ति अरुण भंसाली (Justice Arun Bhansali)  का जन्म 15 अक्टूबर, 1967 को हुआ और उन्होंने आठ जुलाई, 1989 को अधिवक्ता के तौर पर अपना नामांकन कराया। इसके बाद वह आठ जनवरी, 2013 को राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के न्यायाधीश नियुक्त किए गए।

न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति से पूर्व उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में अनुभव प्राप्त किया। जहां उन्होंने कर, कंपनी अधिनियम, दीवानी कानून सहित कानून के विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया। हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर करीब 11 वर्ष की सेवा के दौरान न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने 1,230 से अधिक फैसले दिए है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...