GT vs RR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मैच आज अहमदाबाद में खेला जाना है। इस मैच में गुजरात टाइटन्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं, जिसको देखते हुए एक कड़े मुक़ाबले की उम्मीद की जा सकती है। वहीं, मैच को जीतने के लिए कप्तान अपने गेंदबाजों का कैसे इस्तेमाल करते हैं। यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि अहमदाबाद की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच जबर्दस्त प्रतियोगिता देखने को मिलने वाली है।
GT vs RR Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मैच आज अहमदाबाद में खेला जाना है। इस मैच में गुजरात टाइटन्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं, जिसको देखते हुए एक कड़े मुक़ाबले की उम्मीद की जा सकती है। वहीं, मैच को जीतने के लिए कप्तान अपने गेंदबाजों का कैसे इस्तेमाल करते हैं। यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि अहमदाबाद की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच जबर्दस्त प्रतियोगिता देखने को मिलने वाली है।
क्रिकबज के अनुसार, पहले मैच में अहमदाबाद की लाल मिट्टी की पिच गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बन गई थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ काली मिट्टी की पिच तैयार करने में सफलता मिली, ऐसा जाहिर तौर पर टीम प्रबंधन के अनुरोध पर किया गया था। उस खेल में चीजें जिस तरह से घटित हुईं, उसे देखते हुए एक ऐसी ही पिच देखने को मिल सकती है। इस पिच पर रन अभी भी बन सकते हैं, लेकिन धीमी गति वाली इस पिच पर तेज गेंदबाज अपनी गति विविधता लाकर सफल हो सकते हैं। यानी बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।
गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड की बात करें तो इसमें गुजरात का पलड़ा काफी भारी लगता है। गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ 6 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान एक ही बार जीत हासिल कर पायी है। बता दें कि गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच बुधवार 9 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।