1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair Care:उम्र से पहले सफेद हो रहे बालों को काला करने और तमाम हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा के लिए लगाएं भृंगराज का हेयर मास्क

Hair Care:उम्र से पहले सफेद हो रहे बालों को काला करने और तमाम हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा के लिए लगाएं भृंगराज का हेयर मास्क

आजकल उम्र से पहले ही बालों के सफेद होने की समस्या होने लगी है।जरुरत से ज्यादा स्ट्रेस, खराब खान पान और खराब लाइफस्टाइल का भी यह नतीजा हो सकता है। बालों को काला करने के लिए डाई और कलर करने का मतलब बाल खराब हो सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आजकल उम्र से पहले ही बालों के सफेद होने की समस्या होने लगी है।जरुरत से ज्यादा स्ट्रेस, खराब खान पान और खराब लाइफस्टाइल का भी यह नतीजा हो सकता है। बालों को काला करने के लिए डाई और कलर करने का मतलब बाल खराब हो सकते है।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

क्योंकि हेयर डाई और कलर में केमिकल पड़े होते है। जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते है। बालों को नेचुरली काला करने के लिए भृंगराज का इस्तेमाल कर सकते है। यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है।

भृंगराज बालों को काला करने के अलावा तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। भृंगराज का हेयर मास्क बनाने के लिए नारियल तेल की जरुरत होगी। इसे बनाने के लिए भृंगराज की कुछ पत्तियों को धो कर साफ कर लें। इन पत्तियों को रातभर पानी में भिगो दें। फिर इसे पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें तीन से चार चम्मच नारियल तेल मिक्स कर लें। इसे बालों में लगा लें। इसे एक घंटा लगा रहने दें। फिर धो लें। इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते है।

 

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...